Teacher transfer update: नायब सरकार का नए साल पर शिक्षकों को बड़ा तौहफा, शिक्षकों की मनचाहे स्कूल में ट्रांसफर के दिए आदेश
Haryana teacher transfer update: नायब सिंह सैनी सरकार ने नए साल पर शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। सरकार के आदेशों के बाद अब हरियाणा शिक्षा विभाग नए सत्र के शुरू होने से पहले शिक्षकों के तबादले को अमलीजामा पहनाने में लग गया है। प्रदेश में बच्चों की शिक्षक को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले शिक्षकों के मनचाहे स्कूल में ट्रांसफर किए जाएंगे। शिक्षा विभाग नए साल की शुरुआत में शिक्षकों का तबादला ड्राइव शुरू कर सकता है। गौरतलब है कि वर्ष 2023 के में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन अक्तूबर 2023 में ही इसे रोक दिया गया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर जनवरी 2025 में तबादला प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की जा सकती है।
जेबीटी शिक्षक कर रहे हैं 100 किलोमीटर से अधिक दूरी किस स्कूल में ड्यूटी
हरियाणा प्रदेश में 2023 में सरकार द्वारा शिक्षक ऑन की तबादला प्रक्रिया पर रोक लगाने के बाद पिछले लगभग एक साल से शिक्षकों के तबादले अटके हुए हैं। 2017 बैच के जेबीटी शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया पिछले लगभग 7 साल से रुकी हुई है। प्रदेश में तबादला प्रक्रिया शुरू न होने के कारण बड़ी संख्या में जेबीटी के साथ-साथ अन्य शिक्षक भी घर से 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्कुलों में कार्यरत हैं। अब एक बार फिर सरकार द्वारा नए साल पर तबादला भीम शुरू करने की घोषणा के बाद इन अध्यापकों को नजदीकी स्कूल में ट्रांसफर की आस जगी है।
पिछले 8 साल में चार बार हुए अध्यापकों के ट्रांसफर
हरियाणा प्रदेश में वर्ष 2016 में आनलाइन तबादले हेतु शिक्षक पालिसी तैयार होने के बाद पिछले आठ सालों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया महज चार बार ही शुरू की गई। हरियाणा सरकार ने शिक्षकों के तबादले हेतु वर्ष 2016, 2017 और 2019 व 2022 में तबादले की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि पॉलिसी बनाने के दौरान यह बात कही गई थी कि हर साल अध्यापकों के आनलाइन तबादले किए जाएंगे। लेकिन पिछले 8 सालों में महज चार बार ही अध्यापकों के ट्रांसफर ऑनलाइन हुए।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षकों के लंबित तबादलों पर अधिकारियों से मांगा जवाब
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभी हाल ही में शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में शिक्षकों के लंबित तबादलों को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को तुरंत तबादला प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दिए। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले तबादला प्रक्रिया पूरी कर लेने हेतु तैयारी शुरू कर दी। आपको बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन को लेकर जिलों से रिपोर्ट भी मांगी गई थी। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा पूरी रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा चुकी है। इस रिपोर्ट में जिलावार शिक्षकों, अतिथि अध्यापक तथा एचकेआरएन के जरिये कार्यरत शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या का पुरा ब्योरा निदेशालय को भेजा गया है। शिक्षा निदेशालय जिला शिक्षा अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर अब तबादला ड्राइव की तैयारियां शुरू कर दी है।