Power Cut Punjab: पंजाब में दो दिन रहेगा पावर कट, तरनतारन जिले में 29 और 30 दिसंबर को रहेगी बिजली गुल
Power Cut Update: पंजाब प्रदेश में कल से 2 दिन पावर कट की घोषणा की गई है। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले के कई क्षेत्रों में अगले दो दिन लगातार पावर कट दिया जाएगा। तरनतारन जिले में 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को 7-7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान 132 KVA सब-स्टेशन तरनतारन के सिटी 6 फीडर और 11 KV सिटी 1 फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के दौरान दोनों दिन सात-सात घंटे बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान रहवासियों को समस्या का सामना न करने पड़े इसके लिए निजी तौर पर स्वयं बिजली की व्यवस्था करने और बिजली विभाग की टीम का सहयोग करने की अपील की गई है।
इन क्षेत्रों में रहेगा अगले दो दिन सात-सात घंटे का पावर कट
पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले में 29 दिसंबर 29 दिसंबर को 132 KVA सब-स्टेशन तरनतारन के सिटी 6 फीडर और 11 KV सिटी 1 दोनों फीडरों से जुड़े मोहल्ला भाग शाह, तहसील बाजार, नूरदी रोड, काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, सरहाली रोड, सज्जा पासा, गली जमाराई वाली, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, होली सिटी, कोहर अहाता, पलासौर रोड, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, जय दीप कॉलोनी तरनतारन और छोटा काजीकोट इलाकों में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
अर्बन तरनतारन के सब डिविजनल ऑफिसर इंजीनियर नरिंदर सिंह और जेई इंजीनियर हरजिंदर सिंह पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले में लगने वाले 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को पावर कट के बारे में जानकारी दी है। जेई हरजिंदर सिंह ने बताया कि फीडर पर मेंटेनेंस कार्य के चलते तरनतारन के कई क्षेत्रों में लगातार दो दिन 7-7 विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान रहवासियों को स्वयं निजी तौर पर बिजली की व्यवस्था करनी होगी।