{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Ratlam News: रतलाम जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन 29 दिसंबर को 2 को मतगणना और 5 तक पूरी प्रक्रिया

RATLAM NEWS
 

Ratlam News: रतलाम जिले की 9 ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 5 जनवरी 2026 तक पूरी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। 16 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 दिसंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 

ग्राम पंचायत मोरदा के वार्ड क्रमांक 1, कलमोडा 16 के वार्ड क्रमांक 12, कुआंझागर के वार्ड क्रमांक 4, इन्द्रावलखुर्द के सरपंच पद, बासिन्द्रा के वार्ड 16, भीमाखेड़ी के वार्ड 16, हनुमंतिया के वार्ड 15, चिकलाना के वार्ड 12 और बरखेड़ी के वार्ड क्रमांक 5 पर चुनाव होंगे। मतदान 29 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच पद की मतदान केंद्र पर ही मतगणना की जाएगी। सरपंच पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा। मतगणना 2 जनवरी 2026 को मुख्यालय पर होगी। परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।