SA vs AUS: 21वीं सदी में द. अफ्रीका ने 40 में से तीन बार ही 250+ रन को चेज किया |

सिर्फ तीन बार इस तरह के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को हार मिली।

 
SA vs AUS

21वीं सदी में टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 10 बार 200 से 250 रन का लक्ष्य मिला। इसमें से उन्होंने सात बार इसको सफलतापूर्वक हासिल किया। क्योंकि शुक्रवार को मैच का सिर्फ तीसरा दिन है और चौथी पारी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में नतीजा आना तय माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के सामने मुश्किल लक्ष्य है

क्योंकि इस टीम ने 21वीं सदी में टेस्ट में कुल 40 बार 250+ रन के लक्ष्य का पीछा किया और सिर्फ तीन बार टीम को कामयाबी मिली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड 251 से 300 रन के बीच के लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार है। उसने 56 फीसद बार 251 से 300 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम 21वीं सदी में 40 बार 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। इसमें से टीम तीन बार इसको सफलतापूर्वक हासिल कर सकी है। 30 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। सात मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने कभी 280 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है।

टीम ने अपने टेस्ट इतिास में पांच बार 250 से ज्यादा के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। इनमें से तीन बार टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह कमाल किया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछली बार ऐसा 2008 में किया था। तब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पर्थ के वाका में 414 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

रन चेज में दक्षिण अफ्रीका
(साल 2000 से, टेस्ट में)

लक्ष्य रेंज मैच जीत हार ड्रॉ
200-250 लक्ष्य 10 7 3 0
250+ लक्ष्य 40 3 30 7

ऑस्ट्रेलिया – जीत प्रतिशत
(लक्ष्य का बचाव करते हुए, साल 2000 से टेस्ट में)

लक्ष्य रेंज जीत प्रतिशत
250 से कम 5% मैच जीते
251 – 300 56% मैच जीते
300+ 80% मैच जीते