{"vars":{"id": "114287:4880"}}

हरियाणा के इस जिले से महाकुंभ के लिए शुरू हुई स्पेशल बस सेवा, देखें समय-सारणी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद पहली बार ऐसे ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसको देखते हुए और हरियाणा प्रदेश से महाकुंभ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने यह स्पेशल बस सेवा शुरू की है।
 
इस प्रकार रहेगी समय-सारणी 

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज विभाग में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेले हेतु श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बस सेवा(Haryana Roadways special bus service aur MahaKumbh)  शुरू की है। रोडवेज विभाग द्वारा पलवल जिले के श्रद्धालुओं हेतु यह बस सेवा शुरू की गई है। अब महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) की यात्रा करने वाले श्रद्धालु इस बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। पाठकों को बता दें कि पलवल जिले से प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले के लिए शुरू की गई स्पेशल बस में श्रद्धालु 890 रुपये किराए देकर यात्रा कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोडवेज विभाग ने हरियाणा प्रदेश के कई जिलों से महाकुंभ मेले हेतु स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की है। इसी कड़ी में अब पलवल जिले से भी बस सेवा शुरू की गई है।

इस प्रकार रहेगी समय-सारणी 

पलवल से प्रयागराज हेतु चलाई गई स्पेशल बस सेवा की समय सारणी की बात करें तो यह प्रतिदिन सुबह 8 बजे पलवल से रवाना होगी। यह बस प्रतिदिन पलवल से रवाना होकर मथुरा और आगरा के रास्ते कानपुर व कौशांबी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। हरियाणा रोडवेज की इस स्पेशल बस से श्रद्धालु 890 का किराया भरकर 645 किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे। यह स्पेशल बस पलवल से सुबह 8:00 बजे रवाना होकर रात्रि 8:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।तय कर रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

144 वर्ष बाद लगा है ऐतिहासिक महाकुंभ मेला

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद पहली बार ऐसे ऐतिहासिक महाकुंभ का आयोजन किया गया है। जिसको देखते हुए और हरियाणा प्रदेश से महाकुंभ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने यह स्पेशल बस सेवा शुरू की है। पलवल से शुरू की गई स्पेशल बस सेवा को हरियाणा प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरियाणा रोडवेज द्वारा इस सेवक की शुरुआत करने के बाद अब महाकुंभ में प्रदेश के श्रद्धालु त्रिवेणी के पवित्र संगम में स्नान कर सकेंगे।