किसानों के लिए शुरू होगी विशेष जनगणना, कुछ जिलों में होगी पहली पहल
Haryana News: हरियाणा सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी जानकारी को व्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के तहत भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ जनगणना-2027 की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
प्रदेश सरकार ने आगामी जनगणना के लिए वित्तायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। योजना के अनुसार, अक्टूबर-नवंबर 2025 में पंचकूला, हिसार और फरीदाबाद जिलों में पायलट जनगणना कराई जाएगी। इसके बाद अप्रैल से सितंबर 2026 तक मकान सूचीकरण का कार्य होगा और वर्ष 2027 में अंतिम जनगणना पूरी की जाएगी।
इस प्रक्रिया में प्रत्येक तहसील से एक गांव को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य अगले सीजन से एग्री-टेक आधारित फसल सर्वेक्षण और किसान रजिस्ट्री भी लागू करेगा। इस रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों की वास्तविक स्थिति का अद्यतन डेटा उपलब्ध होगा।
नई व्यवस्था से फसलों के नुकसान का सही आकलन संभव होगा, जिससे मुआवजा वितरण और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। इसके साथ ही, जनगणना व्यवस्था भी ज्यादा सटीक और तकनीकी रूप से उन्नत हो जाएगी।