{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Narwana News: नरवाना में पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे का होगा समाधान, एसडीएम ने जारी किए आदेश 

नरवाना नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्लॉट, दुकान, मकान तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से संबंधित बेबाकी प्रमाण पत्र यानी एनडीसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) के मामलों का यथा शीघ्र निपटान करें और अधिकारी अपडेट रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। यह निर्देश एसडीएम जगदीश चंद्र ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दिए। 
 

Narwana News: नरवाना नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्लॉट, दुकान, मकान तथा अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से संबंधित बेबाकी प्रमाण पत्र यानी एनडीसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) के मामलों का यथा शीघ्र निपटान करें और अधिकारी अपडेट रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें। यह निर्देश एसडीएम जगदीश चंद्र ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दिए। एसडीएम ने कहा कि शहरवासियों से बार-बार प्लॉट, दुकान और अन्य जमीनी मलकियत में लंबित एनडीसी के मामले प्राप्त हो रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

शहरवासियों की सुविधा के मद्देनजर नगर परिषद के अधिकारी फौरी तौर पर आवश्यक एवं उचित कार्रवाई करें। इसे पूर्ण गंभीरता से लें ताकि लोगों को आशापीत राहत मिल सके। एसडीएम ने कहा कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां निशानदेही, इंतकाल और रजिस्ट्री के मामले पेंडिंग हैं। उन पर भी राजस्व विभाग के अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें ताकि लोगों को निजी तौर पर या सार्वजनिक तौर पर सीधा लाभ मिल सके। एसडीएम ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक, सरकारी और पंचायती जमीनों पर जहां भी अवैध कब्जा की शिकायत मिलती है, उसका भी संबंधित अधिकारी यथाशीघ्र एवं यथासंभव समाधान करें। इस मौके पर काफी संख्या में विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।