{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर में नई तहसील बनने का रास्ता हुआ साहब, कैबिनेट मीटिंग में लगी आज मोहर

पंजाब प्रदेश में आज 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर कोई मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मोहाली में आने वाली बनूड़ सब-तहसील को अपग्रेड के साथ बड़ा किया गया है। यह सब-तहसील पहले छोटी थी इस वजह से लोगों को अपने काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि बनूड़ सब-तहसील  40 गांव शामिल होंगे और दो कानूनगो व 14 पटवार सर्किल बनाए जाएंगे। इसके अलावा होशियारपुर जिले बनाई गई नई तहसील में 50 गांव शामिल किए गए हैं।
 

New Tahsil Hoshiyarpur: पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले में नई तहसील बनाने का रास्ता आज साफ हो गया है। पंजाब प्रदेश में हुई आज कैबिनेट मीटिंग में भगवत मान सरकार ने होशियारपुर जिले में नई तहसील बनाने की प्रक्रिया पर मोहर लगा दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी निवास पर हुई मीटिंग में आज 29 दिसंबर को बनूड़ सब तहसील को अपग्रेड करने और अधिक गांव जोड़ने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले में नई तहसील होशियारपुर बनाने के फैसले पर भी मोहर लगा दी गई है।

बनूड़ तहसील में होंगे अब 14 गांव शामिल

पंजाब प्रदेश में आज 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर कोई मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि मोहाली में आने वाली बनूड़ सब-तहसील को अपग्रेड के साथ बड़ा किया गया है। यह सब-तहसील पहले छोटी थी इस वजह से लोगों को अपने काम करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि बनूड़ सब-तहसील  40 गांव शामिल होंगे और दो कानूनगो व 14 पटवार सर्किल बनाए जाएंगे। इसके अलावा होशियारपुर जिले बनाई गई नई तहसील में 50 गांव शामिल किए गए हैं। इस तहसील में 12 पटवार सर्किल, दो कानूनगो सर्किल शामिल होंगे। पंजाब सरकार ने नई तहसील बनाने के अलावा मेरा घर, मेरा नाम योजना और भू-राजस्व एक्ट 1888 में संशोधन किया  है।