{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Prepaid Meter: हरियाणा में सभी सरकारी कर्मचारियों के घर लगेंगे प्रीपेड मीटर, खट्टर ताऊ ने दिया आदेश 

केंद्र सरकार रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत देश भर में बिजली वितरण व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा में भी केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले इस योजना के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड मीटर लगवाने की बात कही है।
 
लगभग 3 लाख सरकारी कर्मचारियों के घर लगेंगे प्रीपेड मीटर

Prepaid Meter: हरियाणा प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के घरों पर सरकार अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में  सबसे पहले  सरकारी कर्मचारियों के घरों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उसके बाद यह प्रीपेड मीटर आमजन के घरों में लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि केंद्र सरकार रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत देश भर में बिजली वितरण व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। हरियाणा में भी केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सबसे पहले इस योजना के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड मीटर लगवाने की बात कही है।

लगभग 3 लाख सरकारी कर्मचारियों के घर लगेंगे प्रीपेड मीटर

हरियाणा प्रदेश में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के बाद प्रदेश के लगभग तीन लाख सरकारी कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड मीटर लगेंगे। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के घर प्रीपेड मीटर लगने के बाद दूसरे फेज में आम उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जाएंगे। आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में लगभग 3 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। इन सभी सरकारी कर्मचारियों का घर सरकार की तरफ से प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी की जा रही है।

हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या पहुंची 70 लाख पार

प्रदेश में वर्तमान में बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या बढ़कर अब 70 लाख से अधिक हो गई है। इन बिजली उपभोक्ताओं के घरों में सरकार अब प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में जो 70 लाख बिजली उपभोक्ता है उन्हें दो भागों में बांटा गया है। एक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) है और दूसरा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के नीचे वर्तमान में प्रदेश के 32 लाख 84 हजार उपभोक्ताओं ऑन के बिजली कनेक्शन है। वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के निचे 37 लाख 62 हजार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन आते हैं। सरकार अब इन सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी कर रही है। प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह ही बिजली मीटर को रिचार्ज करना होगा।