{"vars":{"id": "114287:4880"}}

HKRN BHARTI RESULT: हरियाणा कौशल रोजगार निगम 15 हजार पदों पर इस दिन करेगा रिजल्ट जारी, फटाफट चेक करें यहां अपना रिजल्ट

इस भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले 21 नवंबर 2024 रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दिया गया था। आवेदन अप्लाई की अंतिम तिथि 30 नवंबर समाप्त हो चुकी है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग इस भर्ती का रिजल्ट तैयार करने में लग गया है।
 
मेरिट के आधार पर होगी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 15 हजार पदों पर भर्ती

HKRN BHARTI RESULT: हरियाणा प्रदेश में हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा की जा रही लगभग 15 हजार पदों पर भर्ती हेतु आवेदन अप्लाई की प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में लाखों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। ये उम्मीदवार अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत होने वाली इस भर्ती के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार  HKRN के माध्यम से होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लगभग 15000 पदों पर दिसंबर माह के अंत में या फिर जनवरी माह में रिजल्ट जारी करेगी। इस भर्ती का परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार को अपना रिजल्ट चैक करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। 

मेरिट के आधार पर होगी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 15 हजार पदों पर भर्ती

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में HKRN के माध्यम से होने जा रही भर्ती हेतु प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से 22 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले 21 नवंबर 2024 रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2024 कर दिया गया था। आवेदन अप्लाई की अंतिम तिथि 30 नवंबर समाप्त हो चुकी है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग इस भर्ती का रिजल्ट तैयार करने में लग गया है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट के आधार पर रहेगी। इसमें उम्मीदवारों के एजुकेशन क्वालीफिकेशन, इनकम सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र के आधार पर दिए गए अंकों को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिस उम्मीदवार का नंबर आएगा उसका रिजल्ट हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम इन पदों पर करेगा रिजल्ट घोषित 

हरियाणा प्रदेश में कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होने जा रही भर्ती में हरियाणा सरकार विभिन्न पदों पर रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है की हरियाणा कौशल रोजगार निगम विभाग की तरफ से दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह या जनवरी माह में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से यह भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती -:

1. Primary Teacher 
2. Art Education Assistant
3. Junior Engineer (Mechanical)
4. Draftsman(Civil)
5. Jr. Programmer
6. Legal Assistant
7. Pharmacist
8. Assistant Architect
9. Assistant Lineman
10. Accountant
11. Yoga Instructor
12. Draftsman (Architect)
13. Foreman (Electrical)
14. Shift attendant (Electrical)
15. Radiographer
16. Staff Nurse
17. Lab Technician (Electronics)
18. Lab Technician (Mechanical)
19. Junior Engineer (Civil)
20. Junior Engineer (Horticulture)
21. TGT Social Studies
22. TGT Science
23. TGT Hindi
24. TGT Home Science
25. TGT Mathematics
26. TGT Music
27. TGT Physical Education
28. TGT Punjabi
29. TGT Sanskrit
30. TGT Urdu
31. TGT ENGLISH
32. PGT GEOGRAPHY
33. PGT PHYSICS
34. PGT BIOLOGY
35. PGT COMMERCE
36. PGT ENGLISH
37. PGT SANSKRIT
38. PGT MATHEMATICS
39. PGT ECONOMICS
40. PGT POLITICAL SCIENCE
41. PGT HISTORY
42. PGT HINDI
43. Ayurvedic Pharmacist
44. Homeopathic Pharmacist
45. Private Assistant for General Manager
46. Private Secretary for Managing Director
47. Programmer
48. Accounts Assistant
49. Assistant Draftsman
50. Superintendent

51. Deputy Superintendent
52. Shift Attendant
53. Planning Assistant
54. Technician (Radiotherapy)
55. Technician- Anaesthesia
56. Assistant Accountant
57. Technical Assistant
58. Library Professional Assistant
59. Junior Draftsman
60. Laboratory Technician

61. Lab Technician/ Technician/ Sr. Technician
62. Head Draftsman
63. Junior Engineer (Electrical)
64. Nursing Officer
65. SR. Scale Steno
66. Prosthetic and Orthotic Technician
67. Operation Theatre Master
68. Audiometrist
69. Health Educator
70. Perfusionist
71. Shift Attendant(SA)
72. Pharmacist - HVPNL
73. Assistant Engineer-Electrical
74. Assistant Engineer-Mechanical
75. Boiler Operation Engineer

76. Supervisor-IT
77. Field Technician (Electrical)
78. Circle Head Draftsman
79. Field Technician (Agriculture/Horticulture/Forestry)
80. Field Technician-Civil (Water Supply/Sewerage/Drainage)
81. Field Technician-Civil (Buildings Roads & Bridges)
82. Unani Pharmacist
83. Laboratory Technician - HVPNL
84. PGT Computer Science
85. PGT Punjabi
86. PGT Sociology
87. PGT Home Science
88. PGT Psychology
89. PGT Chemistry
90. PGT Urdu

91. PGT Fine Arts
92. PGT Music
93. PGT Physical Education
94. Office Assistant I
95. Laboratory Assistant-FSL III
96. Laboratory Assistant- FSL II
97. Laboratory Assistant (Lie-Detection /Psychology Division)
98. laboratory Assistant FSL I
99. Junior Technical Assistant
100.Technician (Clinical Laboratories including Blood Transformation)
101.Junior Project Assistant (JPA)
102.Technical Associate - Operation and Maintenance
103.Physical Training Instructor(P.T.I)