Holiday Update MP: मप्र के स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी चार अतिरिक्त छुट्टियां, सरकार ने लेटर किया जारी
School Holiday MP: मप्र में स्कूली बच्चों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल प्रशासन द्वारा सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों के बच्चों के साथ सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2026 में मिलने वाले स्थानीय अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। भोपाल प्रशासन द्वारा जारी की गई इस सूची के अनुसार वर्ष 2026 में चार अतिरिक्त स्थानीय अवकाश मिलेंगे। बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में हाल ही में ठंड के चलते किए गए शीतकालीन अवकाश के बाद अब स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में अभी ठंड का सितम जारी है।
मकर संक्रांति के दिन भोपाल प्रशासन ने की छुट्टी की घोषणा
भोपाल जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में मकर संक्रांति के दिन कल 14 जनवरी को भोपाल प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि पंजाब, हरियाणा के साथ मप्र में भी मकर संक्रांति के त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिस कारण से लोगों द्वारा की जा रही छुट्टी की मांग को देखते हुए भोपाल प्रशासन ने मकर संक्रांति के दिन स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।
इन तिथियों में रहेगा स्थानीय अवकाश
भोपाल प्रशासन द्वारा जारी किए गए स्थानीय अवकाश के लेटर के अनुसार सभी स्कूल और सरकारी कर्मचारियों को चार दिन की अतिरिक्त छुट्टी प्रदान की गई है। सरकार द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार इस वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी के अलावा, 25 सितंबर 2026 शुक्रवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर, 19 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर और 3 दिसंबर को भोपाल शहर में भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस के कारण स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।