सोनीपत जिले की गन्नौर नगरपालिका में खुला आधुनिक रीडिंग रूम, शांत माहौल में कर सकेंगे पढ़ाई
Education News: सोनीपत जिले के गन्नौर शहर के विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नगरपालिका प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। नपा परिसर में एक सुविधायुक्त रीडिंग रूम शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है।
नगरपालिका द्वारा तैयार किया गया यह वाचनालय नियमित रूप से सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगा। समय का निर्धारण इस प्रकार किया गया है कि दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले छात्र भी दिन भर इसका भरपूर लाभ उठा सकें। फिलहाल इसे कामकाजी घंटों के अनुसार रखा गया है, लेकिन छात्रों की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुए भविष्य में समय बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
छात्रों को बैठकर पढ़ने की मिलेगी जगह
नगरपालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि शहर के विकास के साथ-साथ युवाओं की शैक्षणिक प्रगति भी हमारी प्राथमिकता है। इस वाचनालय के खुलने से न केवल गरीब तबके के छात्रों को मदद मिलेगी, बल्कि शहर में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक माहौल भी बनेगा।
आधुनिक संसाधनों से लैस
वाचनालय के लिए नगरपालिका भवन में ही एक बड़े कमरे को विशेष रूप से आरक्षित किया गया है। यहां पाठकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा। वहीं, स्थानीय छात्रों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे अपने भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया है। अब छात्रों को लाइब्रेरी के लिए निजी संस्थानों की भारी-भरकम फीस नहीं भरनी होगी।