Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा शहर में लायंस क्लब ने 3 स्कूलों में शैक्षणिक सामग्री फ्री बांटी
Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा शहर में लायंस क्लब ने शासकीय प्रावि नूतन क्रमांक 2, शासकीय त्रिमूर्ति प्रावि और निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शैक्षणिक सामग्री बांटी। स्कूल प्रबंधन ने लायंस क्लब पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस मुहिम के पीछे लाइट क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उचित शैक्षणिक सामग्रीय प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। क्लब के सदस्यों का मानना है कि जब तक बच्चों के पास उचित शैक्षणिक सामग्री नहीं होगी तब तक उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने में परेशानी आएगी। शैक्षणिक सामग्री से संबंधित परेशानियों को खत्म करने के लिए ही लाइव क्लब द्वारा यह मुहीम चलाई गई है।
क्लब अध्यक्ष यश जैन ने कहा कि हमारे प्रयास हैं कि कोई बच्चा संसाधनों की कमी से पढ़ाई से वंचित न रहे। स्कूल के जिन बच्चों को आंखों की कोई परेशानी हो, वे लायंस नेत्र चिकित्सालय में जांच करवा सकते हैं। शिक्षण समिति चेयरमैन सुनील राठौर, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। क्लब सचिव अशोक चोपड़ा ने संस्थागत जानकारी दी। क्लब के संजयपुरी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष पवन मोदी, गोपाल सेठिया, शेखर नाहर, देवेंद्र शर्मा, अजय चौरसिया, मनीष कोचर, कमल सारड़ा, विजय राठौड़ आदि मौजूद थे।