MP में लगातार 5 दिन रहेंगे स्कूल बंद, शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश के आदेश किए जारी
Winter Vacation MP: मध्यप्रदेश राज्य में शीतकालीन अवकाश को लेकर बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में शिक्षा विभाग ने बच्चों के शीतकालीन अवकाश के मद्देनजर लगातार 5 दिन छुट्टियों (School holiday MP) की घोषणा की है। दिसंबर का महीना जाते-जाते स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात देकर गया है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग ने कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी (school holiday) की घोषणा की है। शीतकालीन अवकाश (winter vacation MP) के दौरान बच्चों को सर्दी से राहत मिलने के साथ-साथ मानसिक रूप से पढ़ाई के दबाव से भी राहत मिलेगी। इस दौरान बच्चे अपनी परिवार और दोस्तों के साथ भी समय बिता सकेंगे।
31 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक रहे का एमपी में शीतकालीन अवकाश (winter vacation)
मध्य प्रदेश राज्य में इस बार शिक्षा विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल 5 दिन के लिए बंद रहेंगे। शीतकालीन अवकाश (winter vacation) के दौरान स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षा विभाग से जुड़े अध्यापकों और कर्मचारियों की भी छुट्टियां रहेगी। राज्य में 31 दिसम्बर 2025 से शीतकालीन अवकाश शुरू होकर 4 जनवरी 2026 तक चलेंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश से पहले 29 और 30 दिसंबर को बच्चों के टेस्ट किए जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य में इस बार 10वीं-12वीं प्री बोर्ड परीक्षा 5 जनवरी से शुरू होगी। शीतकालीन अवकाश में 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा (Pre board exam MP) हेतु बच्चों को अपनी रुचि अनुसार विभिन्न विषयों की तैयारी करने का अवसर भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा इस बार क्रिसमस की छुट्टी को भी आगे बढ़ाते हुए शीतकालीन अवकाश में ही परिवर्तित किया गया है। (शीतकालीन छुट्टियां मध्यप्रदेश)