{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Education News: छुट्टियों के बाद स्कूलों में बदलेगा मिड-डे मील का स्वाद, गुड़ रोटी और सोया खिचड़ी मिलेगी

जिले के 400 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 70 हजार विद्यार्थियों को यह भोजन दिया जाएगा। यह योजना बालवाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए लागू है। जनवरी में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का पौष्टिक 
भोजन दिया जाएगा, ताकि बच्चे भरपेट भोजन कर पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। शेड्यूल के अनुसार 19 जनवरी, सोमवार को स्कूलों में सब्जी पुलाव और काला चना परोसा जाएगा। मंगलवार को रोटी और घीया चना की दाल दी जाएगी।
 

Jind News: जींद जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छुट्टियों के बाद फिर से मिड-डे मील योजना के तहत पौष्टिक और विविध भोजन मिलने लगेगा। मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जनवरी 2026 के लिए मिड-डे मील का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ने के कारण पहले 16 जनवरी से शुरू होने वाला भोजन अब 19 जनवरी से विद्यार्थियों को मिलेगा।

जिले के 400 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 70 हजार विद्यार्थियों को यह भोजन दिया जाएगा। यह योजना बालवाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए लागू है। जनवरी में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का पौष्टिक भोजन दिया जाएगा, ताकि बच्चे भरपेट भोजन कर पढ़ाई पर ध्यान दे सकें। शेड्यूल के अनुसार 19 जनवरी, सोमवार को स्कूलों में सब्जी पुलाव और काला चना परोसा जाएगा। मंगलवार को रोटी और घीया चना की दाल दी जाएगी। इसी तरह पूरे माह के लिए अलग-अलग दिनों का भोजन तय किया गया है। चौथे सप्ताह में पहले सप्ताह का भोजन दोहराया जाएगा, जबकि 31 जनवरी को तिथि भोजन का आयोजन किया जाएगा। मिड-डे मील की गुणवत्ता को लेकर स्कूल स्तर पर भी निगरानी रखी जाएगी। 

स्कूल मुखिया और स्टाफ भोजन की जांच करेंगे। यदि भोजन में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा। रितु पंघाल, जिला शिक्षा अधिकारी जींद ने बताया कि जनवरी में छुट्टियों के बाद विद्यार्थियों को नया भोजन शेड्यूल के अनुसार मिलेगा। 19 जनवरी से मिड-डे मील दिया जाएगा।