{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Education News: पत्र लेखन के जरिए विद्यार्थी सर्कल लेवल पर 25 हजार नेशनल स्तर पर 50 हजार तक का जीत सकते हैं पुरस्कार

इस वर्ष यूपीयू विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि दुनियाभर के युवा लेखकों को इस बात पर विचार करने के लिए प्रेरित किया जा सके कि तेजी से डिजिटल दुनिया में मानवीय संबंध क्यों मायने रखते और इन विचारों को एक मित्र को पत्र लिखकर होती है साझा किया जा सके। डाक विभाग राष्ट्रीय और सर्किल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन करेगा और उन्हें नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
 

Bhiwani News: बच्चों में कम हो रही संस्कार व मानवीय रिश्तों की भावना को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग मानवीय रिश्तों पर प्रतियोगिता करवाएगा। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की 55वीं अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में बच्चे मानवीय रिश्तों पर लिख सकेंगे। सीबीएसई ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिख बच्चों की इस प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस बार एक मित्र को पत्र लिखिए कि डिजिटल दुनिया में मानवीय जुड़ाव क्यों महत्वपूर्ण है विषय पर प्रतियोगिता होगी।

राष्ट्रीय और सर्किल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 3 31 प्रविष्टियों का होगा चयन

इस वर्ष यूपीयू विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि दुनियाभर के युवा लेखकों को इस बात पर विचार करने के लिए प्रेरित किया जा सके कि तेजी से डिजिटल दुनिया में मानवीय संबंध क्यों मायने रखते और इन विचारों को एक मित्र को पत्र लिखकर होती है साझा किया जा सके। डाक विभाग राष्ट्रीय और सर्किल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों का चयन करेगा और उन्हें नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को यूपीयू स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में प्रयुक्त भाषा अंग्रेजी या हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कोई भी मान्यता प्राप्त भाषा होगी।

सर्कल व नेशनल स्तर पर ये मिलेगा पुरस्कार

सर्कल स्तर पर पहला पुरस्कार 25,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र, दूसरा पुरस्कार 10,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र व तीसरा पुरस्कार 5,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र मिलेगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार 50,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र, दूसरा पुरस्कार 25,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र और तीसरा पुरस्कार 10,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

9-15 साल के विद्यार्थी ले सकेंगे हिस्सा

यह प्रतियोगिता 9-15 साल के विद्यार्थियों के लिए है। यह रचना पत्र के रूप में प्रस्तुत की जा जाएगी। प्रतियोगिता स्कूलों द्वारा इस तरह से की जाएगी कि एंट्री 20 मार्च तक सर्कल तक पहुंच जाएं। इसके अलावा सर्कल सभी एंट्री का मूल्यांकन करेंगे और सबसे अच्छी तीन एंट्री 31 मार्च तक निदेशालय तक पहुंच जानी चाहिए। हिंदी, अंग्रेजी या भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध कोई भी भाषा हो सकती है।