WAR 2 Trailer Out: ‘War 2' का ऑफिशल ट्रेलर हुआ रिलीज, बॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रितिक रोशन का दिखाई दिया दमदार अंदाज
WAR 2 official Trailer: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘War 2' का ऑफिशल ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर (WAR 2 Trailer) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बॉलीवुड की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का दमदार अंदाज दिखाई दिया है। फिल्म के ट्रेलर (War 2 Trailer) में रितिक रोशन बुराई के खिलाफ आर पार की लड़ाई करने की बात कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म (WAR 2) के कई गाने पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं।
यूट्यूब पर इस फिल्म के ऑफिशल ट्रेलर (WAR 2 Official Trailer) पर व्यूज की संख्या कुछ ही मिनटों में मिलियन के करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जिस प्रकार से इस फिल्म के ट्रेलर (WAR Official Trailer) को रिस्पांस मिल रहा है उसे हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बॉलीवुड की एक बड़ी हिट फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
14 अगस्त को सिनेमाघर में उतरेगी हिंदी फिल्म ‘WAR 2'
रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ताबड़तोड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘WAR 2' को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में दर्शकों को अपर लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म के गानों में यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने रैप से जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं और प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा द्वारा किया गया है। फिल्म में रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएगी।
‘WAR 2' फिल्म में म्यूजिक अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा दिया गया है और कास्टिंग सोनू शर्मा द्वारा की गई है। यूट्यूब पर इस फिल्म के ऑफिशल ट्रेलर को 1 घंटे से कम समय में एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और डेढ़ लाख के लगभग लाइक मिल चुके हैं। दर्शकों द्वारा इस फिल्म की रिलीजिंग डेट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।