{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Power Cuts Jind: जींद जिले में बिजली निगम के 51 फीडर ओवरलोड, अघोषित कट से उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान

निगम अधिकारियों के अनुसार जिले में 662 फीडर हैं। शहरी एरिया में प्रत्येक फीडर पर चार से पांच कॉलोनियां जुड़ी होती हैं। जबकि ग्रामीण एरिया में आबादी के आधार पर एक या दो गांव जुड़े होते हैं। उपभोक्ताओं की संख्या और बिजली उपकरण बढ़ने से निगम के फीडरों पर लोड बढ़ा हुआ है। जिले में 51 फीडर ऐसे हैं, जिन पर 200 एम्पियर से अधिक लोड है।
 

Jind News: जींद जिले में बिजली निगम के 51 फीडर ओवरलोड हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को बिजली के अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई देने के लिए निगम ओवरलोड फीडरों का लोड कम करेगा। इसके लिए जिले में 51 अतिरिक्त फीडर तैयार किए जाएंगे। अधिकारियों ने यह कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने का टारगेट रखा है। जिले में निगम के करीब 3.61 लाख उपभोक्ता हैं। इनको प्रतिदिन करीब 45 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई दे रहा है। प्रत्येक घर तक बिजली की सप्लाई पहुंचाने के लिए निगम ने फीडर व्यवस्था बनाई हुई। 

निगम अधिकारियों के अनुसार जिले में 662 फीडर हैं। शहरी एरिया में प्रत्येक फीडर पर चार से पांच कॉलोनियां जुड़ी होती हैं। जबकि ग्रामीण एरिया में आबादी के आधार पर एक या दो गांव जुड़े होते हैं। उपभोक्ताओं की संख्या और बिजली उपकरण बढ़ने से निगम के फीडरों पर लोड बढ़ा हुआ है। जिले में 51 फीडर ऐसे हैं, जिन पर 200 एम्पियर से अधिक लोड है। लोड में बढ़ोतरी होने से निगम के फीडर क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, जिससे शहर के बड़े एरिया में बिजली सप्लाई ठप हो जाएगी। इस स्थिति से निपटने के लिए निगम ने अतिरिक्त फीडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। फीडर तैयार होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही अघोषित कटों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। आमजन को अच्छी तरह से बिजली मिल सकेगी।

इसलिए ओवरलोड हो रहे हैं निगम के फीडर

निगम के फीडर ओवरलोड होने का मुख्य कारण उपभोक्ताओं की बिजली की खपत का बढ़ना है। उपभोक्ता प्रत्येक सीजन में घर के लिए नए बिजली उपकरणों की खरीद करते हैं। इससे घर में उपभोक्ता की बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसका सीधा असर निगम के फीडरों पर भी पड़ता है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना रहती है।

ओवरलोड फीडरों को बाइफरकेट करेगा

शहर में बिजली फीडरों पर बढ़ रहे लोड के कारण उपभोक्ताओं को बिजली कटों का सामना करना पड़ता है। बिजली कट लंबे होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। उपभोक्ताओं की बिजली कटों से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों और बिजली सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ओवरलोड फीडरों को बाइफरकेट करेगा। इससे फीडर का आधा लोड नए अतिरिक्त फीडर पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

मदनलाल सुखीजा, एसई, बिजली निगम, जींद ने कहा कि जिले में ओवरलोड फीडरों का लोड कम करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नए फीडर तैयार किए जाएंगे। यह कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। नए फीडर तैयार करने का कार्य तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।