{"vars":{"id": "114287:4880"}}

New Bypass Haryana: हिसार शहर में बनेगा 41 किलोमीटर लंबा बाईपास, हरियाणा सरकार खर्च करेगी 1900 करोड रुपए 

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में बनने जा रहे 41 किलोमीटर लंबे नए बाईपास से न केवल हिसार सिटी फर ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि यह बाईपास हिसार जिले में औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करने का काम करेगा। इस बाईपास के निर्माण से जिले के हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नए बाईपास की घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 
 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में नायब सिंह सैनी सरकार ने 41 किलोमीटर लंबे बाईपास को बनाने हेतु हरी झंडी दे दी है। हिसार शहर में 1900 करोड रुपए की लागत से बनने जा रहे 41 किलोमीटर लंबे बाईपास से शहर के लोगों को ट्रैफिक से निजात तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ यह बाईपास हिसार जिले के हजारों लोगों के लिए रोजगार के भी नए अवसर लेकर आएगा। हिसार शहर के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाईपास निर्माण हेतु बड़ी परियोजना को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि इसलिए काफी समय से लोगों द्वारा हिसार शहर में इस बाईपास के निर्माण हेतु मांग की जारही थी। 

नए बाईपास के निर्माण से हिसार शहर का होगा औद्योगिक और आर्थिक विकास 

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में बनने जा रहे 41 किलोमीटर लंबे नए बाईपास से न केवल हिसार सिटी पर ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि यह बाईपास हिसार जिले में औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करने का काम करेगा। इस बाईपास के निर्माण से जिले के हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा नए बाईपास की घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

इस प्रकार रहेगा रूट 

हिसार शहर में 1900 करोड रुपए की लागत से 41 किलोमीटर लंबा नया बाईपास हिसार-राजगढ़ रोड (NH-52) से शुरू होगा। यह बायपास एनएच 52 से शुरू होकर होकर हिसार-दिल्ली रोड और हिसार-कैथल रोड को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस बाईपास के निर्माण से हरियाणा के साथ-साथ दूसरे राज्यों से माल ढुलाई के लिए आने जाने वाले वाहनों को भी लाभ मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा इस बाईपास पर आने वाली कुल लागत 1900 करोड़ रुपये में से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शहर के अंदर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहनों को बाईपास रूट मिलेगा, जिससे वाहन चालकों को ट्रैफिक की समस्या से तो निजात मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ ईंधन और समय की भी बचत होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार बनने जा रहा नया बाईपास शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी बेहतर करेगा और निवेश के नए रास्ते खोलेगा। इसके अलावा यह बाईपास शहर के विकास को भी नई गति प्रदान करेगा।