{"vars":{"id": "114287:4880"}}

पत्नी के अवैध संबंधों से तंग पति ने किया सुसाइड, बेटे ने मां के खिलाफ थाने में की शिकायत दर्ज़ 

जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के सदर थाना एरिया के एक गांव में पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के बेटे डोहाना खेड़ा के जतिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिता की शादी पूनम वासी सैंपल तहसील कलानौर के साथ वर्ष 2003 में हुई थी। उसके पिता राजेश वर्ष 2008 से परिवार सहित माडल टाउन नरवाना में रह रहे थे तथा माल गोदाम रोड पर खल-बिनौला की दुकान करते थे। उसकी माता पूनम के विक्रम वासी फरैण कलां के साथ अवैध संबंध थे।
 

Narwana News: जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के सदर थाना एरिया के एक गांव में पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आकर एक व्यक्ति ने जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के बेटे डोहाना खेड़ा के जतिन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिता की शादी पूनम वासी सैंपल तहसील कलानौर के साथ वर्ष 2003 में हुई थी। उसके पिता राजेश वर्ष 2008 से परिवार सहित माडल टाउन नरवाना में रह रहे थे तथा माल गोदाम रोड पर खल-बिनौला की दुकान करते थे। उसकी माता पूनम के विक्रम वासी फरैण कलां के साथ अवैध संबंध थे। विक्रम घर पर भी आता था। उसकी मां उसके पिता को नींद की गोलियां देकर सुला देती थी और रात्रि के समय विक्रम को घर पर बुला लेती थी। उसने अपनी मां को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इस कारण उसके पिता राजेश का मां पूनम के साथ झगड़ा चलता रहता था। 

करीब 20 दिन पहले उसकी मां के अवैध संबंध बारे उसके चाचा दर्शन को पता चला तो उसकी मां पूनम घर से सामान व जेवर सहित किराए के मकान में चली गई थी। उसके पिता की तबीयत खराब होने के कारण उसके पिता और वह गांव में चाचा के मकान में चले गए। 24 दिसंबर को उसके मामा मोहित व गजराज, मां पूनम व विक्रम पंचायती तौर पर गांव डोहाना खेड़ा में आए थे और मोहित व गजराज जाते-जाते देख लेने की धमकी देकर गए। इस कारण उसके पिता मानसिक तनाव में थे। इसके चलते उसके पिता ने 6 जनवरी को घर पर जहर निगल लिया। उनको नखाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने हिसार रेफर कर दिया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जतिन ने अपने पिता की मौत के लिए अपनी मां पूनम, उसके प्रेमी विक्रम और मामा मोहित व गजराज को जिम्मेदार ठहराया है। सदर थाना पुलिस ने पूनम, उसके प्रेमी विक्रम व दोनों मामा मोहित व गजराज को नामजद कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कर है।