{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sonipat News: सोनीपत प्रॉपर्टी आईडी मामले में आया बड़ा अपडेट, एक सहायक सस्पेंड, एक को चार्जशीट करने के जारी हुए आदेश

सोनीपत जिले में हुए प्रॉपर्टी आईडी घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम सोनीपत में वर्ष 2020 से मार्च 2025 के दौरान बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच में गड़बड़ियां मिलने पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा दो कर्मचारियों पर करवाई की गई है। विभाग ने नगर निगम कार्यालय में कार्यरत सहायक निशा को सस्पेंड और सहायक सोनू को चार्जशीट करने के आदेश जारी दिए हैं। प्रॉपर्टी आईडी की जांच में धांधली मिलने विभाग की तरफ से अब तक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
 

Sonipat News: सोनीपत जिले में हुए प्रॉपर्टी आईडी घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। नगर निगम सोनीपत में वर्ष 2020 से मार्च 2025 के दौरान बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच में गड़बड़ियां मिलने पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा दो कर्मचारियों पर करवाई की गई है। विभाग ने नगर निगम कार्यालय में कार्यरत सहायक निशा को सस्पेंड और सहायक सोनू को चार्जशीट करने के आदेश जारी दिए हैं। प्रॉपर्टी आईडी की जांच में धांधली मिलने विभाग की तरफ से अब तक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पर नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी आईडी बनाने और एनओसी जारी करने के नाम पर बड़े स्तर पर खेल चल रहा था। विभाग को मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया और वर्ष 2020 से मार्च 2025 तक के दौरान बनी प्रॉपर्टी आईडी की जांच करने का निर्णय लिया था। मुख्यालय ने प्रॉपर्टी आईडी की जांच करने के लिए नगर निगम पानीपत के आयुक्त पंकज कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने पिछले साल ही जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी । 

इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

प्रॉपर्टी आईडी घोटाले में जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने जेडटीओ राजेंद्र चुघ, एसडीओ अभिषेक और तत्कालीन जेई नवरत्न को सस्पेंड किया गया, जबकि नपा के सचिव पवित्र गुलिया, एटीपी अमित और एसडीओ मंजीत दहिया को चार्जशीट किया गया है। इस मामले में विभाग ने अब सहायक निशा को सस्पेंड और सोनू को चार सेट करने की आदेश दी जारी की है। सूत्रों का कहना है कि अभी इस मामले में कई अन्य कर्मचारियों पर भी विभाग की गाज गिर सकती है। विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने से निगम कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।