{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Sirsa News: सिरसा जिले में सड़कों के किनारे से हटाई जाएंगी झाड़ियां, पेड़ों की होगी छंटाई, 14 ब्लॉकों में चलेगा अभियान

सिरसा जिले में सड़क किनारे की झाड़ियां दुर्घटना का कारण बन रही हैं। आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में वन विभाग ने पहल की है। नर्सरियों के अधीन आने वाले जिले के सभी 14 खंडों में मुख्य मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों को हटाने और पेड़ों की छंटाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने 37 लाख रुपए से ज्यादा के टेंडर लगाए हैं।
 

Sirsa News: सिरसा जिले में सड़क किनारे की झाड़ियां दुर्घटना का कारण बन रही हैं। आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में वन विभाग ने पहल की है। नर्सरियों के अधीन आने वाले जिले के सभी 14 खंडों में मुख्य मार्गों के किनारे उगी झाड़ियों को हटाने और पेड़ों की छंटाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने 37 लाख रुपए से ज्यादा के टेंडर लगाए हैं। इस कार्य से खासकर सर्दियों के मौसम में धुंध और कोहरे के दौरान होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी। जिले की कई प्रमुख सड़कों पर वर्षों से झाड़ियां और पेड़ों की फैली टहनियां यातायात के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। सड़क किनारे उगी झाड़ियों से सड़क संकरी दिखाई देती है। वन विभाग द्वारा तैयार योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख संपर्क सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

सड़क के दोनों ओर से झाड़ियों को हटाया जाएगा, ताकि चालकों को आगे और किनारे का रास्ता स्पष्ट दिख सके। इसके साथ ही पेड़ों की वैज्ञानिक तरीके से छंटाई की जाएगी। इससे हरियाली भी बनी रहे और यातायात में किसी तरह की बाधा भी न हो। जिले के सिरसा, गोरीवाला, रोड़ी, बड़ागुढ़ा, ओढां, डिंग, कालांवाली, डबवाली, दुढियांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, खारियां में बनी नर्सरियों के अधीन आने वाले पेड़ों की कंटाई व छंटाई की जाएगी। नाथूसरी चौपटा, अबूबशहर, सड़क सुरक्षा की मीटिंग में हर बार सूखे पेड़ों को हटाने, टहनियों की छंटाई व झाड़ियां हटाने को लेकर कई बार मुद्दा उठाया जा चुका है। हर बार अधिकारी पेड़ों की टहनियों को हटाने के निर्देश दिए जाते हैं। बावजूद इसके टेंडर नहीं लगाए जा रहे थे।

झाड़ियों को हटाने में ग्राम पंचायतें नहीं दे रही ध्यान

पेड़ों की छंटाई और झाड़ियों की सफाई से कई तरह के लाभ होंगे। सबसे बड़ा लाभ सड़क सुरक्षा में सुधार के रूप में सामने आएगा। चालकों को मोड़ों, चौराहों और साइड सड़कों पर बेहतर दृश्यता मिलेगी। इससे अचानक ब्रेक लगाने या टक्कर की संभावना कम होगी। इन झाड़ियों को साफ कराने के लिए ग्राम पंचायतें ध्यान नहीं दे रही हैं।

पर्यावरण संतुलन का पूरा ध्यान रखा जाएगा: सतीश

सतीश कुमार, जिला वन विभाग अधिकारी सिरसा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अनावश्यक कटाई नहीं की जाएगी और केवल वही पेड़ या टहनियां हटाई जाएंगी जो आवागमन में बाधा बन रही हैं। इस पहल से जिले की सड़कों की सूरत सुधरेगी और आमजन को सुरक्षित आवागमून का लाभमिलेगा।