{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Jind News: जींद डिपो की 50 रोडवेज बसों में नहीं लगी फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर टेप, धुंध में हो सकता है बड़ा हादसा 

जींद बढ़ती धुंध के बीच रोडवेज विभाग की बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विभाग के पास रिफ्लेक्टर टेप और फॉग लाइटों के लिए कोई अलग से बजट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विभाग को नियमित स्खरखाव कार्यों के अंतर्गत ही इन जरूरी सुरक्षा उपायों को पूरा करना पड़ रहा हैं। सुबह और शाम के समय जींद सहित पूरे जिले में गहरी धुंध छा रही है।
 

Jind News: जींद बढ़ती धुंध के बीच रोडवेज विभाग की बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विभाग के पास रिफ्लेक्टर टेप और फॉग लाइटों के लिए कोई अलग से बजट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विभाग को नियमित स्खरखाव कार्यों के अंतर्गत ही इन जरूरी सुरक्षा उपायों को पूरा करना पड़ रहा हैं। सुबह और शाम के समय जींद सहित पूरे जिले में गहरी धुंध छा रही है। इस दौरान सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है। जींद डिपो की लगभग 50 बसों पर फॉग लाइटें व रिपलेक्टर टेप नहीं लगी हैं, जबकि करीब 10 बसों की फॉग लाइट खराब हो चुकी हैं।

अभिनव सिंगला, वर्क्स मैनेजर, रोडवेज जींद ने बताया कि फॉग लाइटों व हमारे पास अलग से कोई बजट नहीं आता। नियमित कार्यों में फॉग रिफ्लेक्टर टेप के लिए लाइट व रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है। लगभग सभी बसों में फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा चुकी है।

मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट की दी चेतावनी

आज जींद जिले मेंअलसुबह से ही गहरी धुंध छाई रही। इस दौरान दृश्यता घटकर 10 मीटर तक सिमट गई, जिससे सुबह के समय सड़क और हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंड के कारण ओस गिरने की संभावना भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है, जबकि दिन में धूप कमजोर बनी रहेगी। गुरुवार को अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक घना कोहरा और कोल्ड-वेव का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सुबह और देर शाम ठंड का असर सबसे ज्यादा रहेगा। अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड बढ़ने से जनजीवन पर साफ असर दिखाई देने लगा है। सुबह की सैर पर निकलने वाले लोग देर से घरों से बाहर निकल रहे हैं।