{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Haryana News: हरियाणा में चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, अवैध वसूली के मामले में हुई एफआईआर दर्ज 

हरियाणा प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले से सामने आया है। पलवल में एक होटल संचालक द्वारा शिकायत देने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि पलवल में एक होटल ओमेक्स सिटी निवासी हसन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के बाद जबरन अवैध वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कर तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले से सामने आया है। पलवल में एक होटल संचालक द्वारा शिकायत देने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि पलवल में एक होटल ओमेक्स सिटी निवासी हसन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के बाद जबरन अवैध वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कर तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी पलवल शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने दी है। उन्होंने  बताया कि शिकायतकर्ता हसन पलवल जिले के आल्हापुर में होटल और गेस्ट हाउस चलाता है। 

पुलिसकर्मियों ने हसन को दी थी होटल बंद करवा देने की धमकी 

जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक हसन को होटल बंद करवा देने की धमकी दी थी। होटल संचालक हसन ने शिकायत देते हुए बताया कि अक्टूबर 2025 में हवलदार मनोज के साथ एक पुलिसकर्मी ने होटल पहुंचकर उसे चौकी इंचार्ज प्रवीण से मिलने के लिए कहा। जब वह चौकी इंचार्ज प्रवीण से मिलने गया तो उन्होंने दिवाली के नाम पर ऑफिस में मिठाई और शराब की बोतल के लिए 30 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो उसका होटल बंद करा देंगे। चौकी इंचार्ज की धमकी के बाद हसन ने पुलिसकर्मियों को किस्तों में साढ़े 12 हजार रुपए दे दिए। लेकिन इसके बाद चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार उससे ₹15000 हर महीने देने की मांग करने लगा। जब हसन ने पैसे नहीं दिए तो उसे चौकी में बुलाकर प्रताड़ित भी किया गया। इसके बाद पलवल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामला दर्ज कर लिया है।