Jind News: लेबर विभाग की वेबसाइट लंबे समय से बंद, निर्माण मजदूर हो रहे परेशान
Jind News: जींद जिले के जुलाना कस्बे की लेबर शेड में भवन निर्माण कामगार यूनियन की एक बैठक हुई। मजदूर नेता सुभाष पांचाल ने कहा कि सरकार द्वारा लेबर विभाग की वेबसाइट को जांच के नाम पर लंबे समय से बंद रखा गया है, जिससे पंजीकृत भवन निर्माण कामगारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साइट बंद होने के कारण मजदूरों को सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ जैसे छात्रवृत्ति, शादी सहायता, चिकित्सा सहायता, औजार सहायता व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सुभाष पांचाल ने आरोप लगाया कि लेबर विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैये के चलते मजदूर आर्थिक संकट से गुजरने को मजबूर हैं। कई मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और परिवारों के सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के हितों की बात तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर मजदूरों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। मजदूरों ने सरकार से मांग की कि लेबर विभाग की साइट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके। इसके साथ ही लंबित लाभों का शीघ्र भुगतान करने और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए स्थायी समाधान की मांग की गई। बैठक के दौरान मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष प्रकट किया।
मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आंदोलन तेज करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर कामरेड सुल्तान जांगड़ा, दीनदयाल, दलबीर, गुलाब आदि मौजूद रहे।