Winter Vacation Extend: हरियाणा में कल स्कूल खुलेंगे या बढ़ेगा शीतकालीन अवकाश, जमाव बिंदु के नजदीक पहुंचा न्यूनतम तापमान
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में इन दिनों ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में ठंड (Sirsa weather) ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं जींद, भिवानी, हिसार सहित विभिन्न जिलों के तापमान (Haryana weather report) में गिरावट की खबर सामने आई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोहरे की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ गई है। इधर प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया शीतकालीन अवकाश (school holiday) आज खत्म हो जाएगा। ऐसे में स्कूली बच्चे और पेरेंट्स इस बात को जानने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं कि कल स्कूल खुलेंगे या शीतकालीन अवकाश (winter vacation update Haryana) को आगे बढ़ाया जाएगा ? इस बात में कोई दो राय नहीं की अगर प्रदेश में कल स्कूल खुलते हैं तो सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होगी। घने कोहरे की वजह से स्कूली वाहन दुर्घटनाओं का शिकार भी हो सकते हैं। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 18 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से शीतकालीन अवकाश (winter vacation Haryana) को आगे बढ़ाने को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
हरियाणा के एक दर्जन जिलों में बनी कोल्ड-डे की स्थिति
हरियाणा प्रदेश में इन दिनों ठंड और शीत लहर (cold wave) जमकर कहर भर पा रही है। प्रदेश के लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में आज कोल्ड डे (Haryana weather) की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, चरखी दादरी, भिवानी, कैथल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला और महेंद्रगढ़ जिले में कोल्ड-डे (cold day) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के तापमान में 8 डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई है। हिसार जिले में जहां तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच गया है तो वहीं अंबाला जिले में कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
स्कूली बच्चों के पैरंट्स ने प्रशासन से की शीतकालीन अवकाश (winter holiday extend) आगे बढ़ाने की मांग
हरियाणा प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों के परिजनों द्वारा अब शीतकालीन अवकाश (winter vacation extend in Haryana) को आगे बढ़ाने की मांग तेज हो गई है। प्रदेश के सिरसा, जींद, सोनीपत सहित विभिन्न जिलों में पेरेंट्स और शिक्षक बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए शीतकालीन अवकाश (winter holiday) को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से छोटे बच्चों के शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने हेतु नोटिस जारी किया जा सकता है। बता दें कि हरियाणा प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान और पंजाब में कड़ाके की ठंड की वजह से बच्चों के शीतकालीन अवकाश (winter holiday Punjab) को दो-दो, तीन-तीन बार आगे बढ़ाया जा चुका है।