{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Power Cut: पंजाब के तरनतारन में रहेगा आज 7 घंटे का पावर कट, इन क्षेत्रों में रहेगी शाम 5 बजे तक बिजली गुल

पंजाब प्रदेश के तरन तारन जिले में आज 29 दिसंबर को पावर कट की घोषणा की गई है। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले में आज 29 दिसंबर को 7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान 132 KVA सब-स्टेशन तरनतारन के सिटी 6 फीडर और 11 KV सिटी 1 फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के दौरान आज सात घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
 

Power Cut in Punjab: पंजाब प्रदेश के तरन तारन जिले में आज 29 दिसंबर को पावर कट की घोषणा की गई है। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले में आज 29 दिसंबर को 7 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान 132 KVA सब-स्टेशन तरनतारन के सिटी 6 फीडर और 11 KV सिटी 1 फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के दौरान आज सात घंटे बिजली कटौती की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा इस दौरान रहवासियों को समस्या का सामना न करने पड़े इसके लिए निजी तौर पर स्वयं बिजली की व्यवस्था करने और बिजली विभाग की टीम का सहयोग करने की अपील की गई है। 

इन क्षेत्रों में रहेगा आज सात घंटे का पावर कट

पंजाब प्रदेश के तरनतारन जिले में 29 दिसंबर को 132 KVA सब-स्टेशन तरनतारन के सिटी 6 फीडर और 11 KV सिटी 1 दोनों फीडरों से जुड़े  मोहल्ला भाग शाह, तहसील बाजार, नूरदी रोड, काजीकोट रोड, चंद्रा कॉलोनी, सरहाली रोड, सज्जा पासा, गली जमाराई वाली, पार्क एवेन्यू, गुरु अर्जन देव कॉलोनी, होली सिटी, कोहर अहाता, पलासौर रोड, सरदार एन्क्लेव, गुरबख्श कॉलोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, जय दीप कॉलोनी तरनतारन और 
छोटा काजीकोट इलाकों में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी।