{"vars":{"id": "114287:4880"}}

Delhi Patiala National Highway:  दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद जिले में बनेंगे दो फ्लाईओवर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली का सफर होगा आसान

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में जल्द ही दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर दो नई फ्लाईओवर बनने जा रहे हैं। हाईवे के क्रॉसिंग प्वाइंटों पर सड़क हादसे रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर गढ़ी व दातासिंहवाला के समीप दो फ्लाईओवर ब्रिज बनवाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई हिसार ने करीब 44 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। दोनों क्रॉसिंग प्वाइंटों पर ओवरब्रिज बनाने के बाद वाहनों चालकों की बिना किसी रुकावट के सीधी आवाजाही हो सकेगी। वाहनों की क्रॉसिंग के चलते कई बार हाई पर वाहनों की लंबी लाइन भी लग जाती है।
 

New Overbridge Update: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में जल्द ही दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर दो नई फ्लाईओवर बनने जा रहे हैं। हाईवे के क्रॉसिंग प्वाइंटों पर सड़क हादसे रोकने के लिए एनएचएआई की ओर से दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर गढ़ी व दातासिंहवाला के समीप दो फ्लाईओवर ब्रिज बनवाए जाएंगे। इसके लिए एनएचएआई हिसार ने करीब 44 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। दोनों क्रॉसिंग प्वाइंटों पर ओवरब्रिज बनाने के बाद वाहनों चालकों की बिना किसी रुकावट के सीधी आवाजाही हो सकेगी। वाहनों की क्रॉसिंग के चलते कई बार हाई पर वाहनों की लंबी लाइन भी लग जाती है। जिससे समय की बर्बादी के साथ साथ दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। पिछले एक साल में यहां पर करीब 18 से अधिक सड़क हादसे/दु र्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें करीब 5 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में यहां पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग आसपास के ग्रामीणों व वाहन चालकों द्वारा उठाई जा रही है।

65 किलोमीटर में बने हुए हैं 12 ओवरब्रिज, दो और नए बनेंगे

जींद से दातासिंह वाला पंजाब बॉर्डर की दूरी करीब 65 किलोमीटर है।एनएचएआई द्वारा यहां पर सड़कों की क्रॉसिंग प्वाइंटों पर करीब 12 ओवरब्रिज बनाए हुए हैं। अब दो और नन बनने से यह संख्या 14 पहुंच जाएगी। जींद बस स्टैंड से सफीदों रोड, हैबतपुर गांव के समीप, कैथल रोड, नरवाना रोड, झांझ कलां, खटकड़, बड़ौदा, सफाखेड़ी, डूमरखां, नरवाना, बेलरखां, उझाना आदि जगहों पर फ्लाईओवर बनाए गए हैं। अब गढ़ी और दातासिंह वाला के समीप दो नए फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दातासिंह वाला में डबल लाइन वाला ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

रोजाना 20 से 25 हजार वाहनों की आवाजाही, कई जिलों के वाहन चालकों को होगा फायदा

दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर जींद से वाया उचाना, नरवाना होते हुए दातासिंहवाला पंजाब बॉर्डर तक रोजाना 20 से 25 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। नरवाना से पंजाब के खनौरी बॉर्डर तक गढ़ी व दातासिंह वाला के बीच दो ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर वाहनों की क्रॉसिंग करनी पड़ती है। हाईवे से धनौरी, टोहाना, जाखल का रास्ता जाता है। ऐसे में यहां से वाहनों की क्रॉसिंग होती रहती है। ऐसे में कई बार हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन सीधे टकरा जाते हैं, जिससे हादसा हो जाता है। दिल्ली व पंजाब की तरफ से आ जा रहे वाहनों के लिए यहां पर पलाईओवर की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। वाहन चालक सतीश डूमरखा, मोहित बेलरखा और जगतार सिंह दातासिंहवाला ने बताया कि अक्सर यहां पर क्रॉसिंग के दौरान हाईवे के वाहन टकरा जाते हैं, जिससे कई बार ह्यदसे में जान चली जाती है। अब फ्लाईओवर बनने के बाद वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी और हादसे कम होंगे। वहीं समय की बर्बादी भी कम हो पाएगी।

क्रॉसिंग प्वाइंट होने के चलते हादसे का खतरा

विपिन मंगला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई ने बताया कि नेशनल हाईवे दिल्ली-पटियाला मार्ग पर नरवाना से दातासिंहवाला बॉर्डर तक एनएच 52 पर दो फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की योजना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। यहां क्रॉसिंग प्वाइंट होने के चलते सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ऐसे में यहां पर ब्रिज बनाने की जरूरत इस पर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई जा रही है।