{"vars":{"id": "114287:4880"}}

चाइनीज डोर से पतंग उड़ा रहे हो तो हो जाईए सावधान! कार्रवाई करने हेतु पुलिस पहुंचेगी घर 

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के शौकीनों के लिए सिरसा पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है। यदि कोई व्यक्ति चाइनीज डोर का इस्तेमाल करता मिला तो पुलिस हवा में उड़ रही पतंग का पीछा करते हुए सीधे उसके घर तक पहुंचेगी। जांच में प्रतिबंधित चाइनीज डोर मिलने पर आरोपी को न सिर्फ गिरफ्तार किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत भेजा जाएगा।
 

Sirsa News: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के शौकीनों के लिए सिरसा पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की है। यदि कोई व्यक्ति चाइनीज डोर का इस्तेमाल करता मिला तो पुलिस हवा में उड़ रही पतंग का पीछा करते हुए सीधे उसके घर तक पहुंचेगी। जांच में प्रतिबंधित चाइनीज डोर मिलने पर आरोपी को न सिर्फ गिरफ्तार किया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर अदालत भेजा जाएगा।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सिरसा पुलिस शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिसकर्मी
यह जांच करेंगे कि पतंग उड़ाने में किस प्रकार की डोर का इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि चाइनीज डोर मिली तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। चाइनीज डोर से होने वाले खतरों को देखते हुए पुलिस ने जिलेभर में छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को प्रतिबंधित प्लास्टिक चाइनीज डोर का प्रयोग न करने दें। एसपी दीपक सहारण ने बताया कि जिले में चाइनीज डोर की बिक्री और भंडारण पर पूरी तरह रोक है। यदि मकर संक्रांति के दौरान कोई नागरिक प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री या भंडारण की सूचना पुलिस को देता है, तो उसका नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।