जींद व नरवाना में रेलवे स्टेशनों पर खर्च होंगे 25-25 करोड़, शहर में यहां पर बनेंगे रेलवे अंडरपास
Indian Railway: जींद और नरवाना रेलवे स्टेशन को जल्द ही नई रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे विभाग द्वारा इन दोनों रेलवे स्टेशनों को नया बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर जींद, नरवाना में नए रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जिन पर 25-25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्टेशनों का निर्माण कार्य 2026 में पूरा जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी।
शहर में यहां पर बनेंगे रेलवे अंडरपास
जींद शहर में चार रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनमें जींद-दिल्ली रेलवे लाइन पर भिवानी रोड फाटक, जेडी 7 मिनी बाइपास रेलवे फाटक पर रेलवे अंडरपास, जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर देवीलाल चौक के समीप मिनी अंडरपास और कोर्ट के पीछे अंडरपास निर्माणाधीन हैं। उम्मीद हैं कि 2026 वर्ष में इनका निर्माण पूरा जाएगा। इससे फाटकों पर जाम की स्थिति नहीं रहेगी।