New Train Update: बठिंडा और सिरसा के बीच शुरू हो सकती है नई ट्रेन सेवा, संघर्ष स्मृति नई ट्रेन शुरू करने हेतु सोंपा ज्ञापन
Sirsa To Bathinda Train Service Update: सिरसा शहर की सामाजिक संस्था रेलवे संघर्ष समिति ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम स्टेशन मास्टर के ज्ञापन सौंपा गया। रेलवे संघर्ष समिति के प्रधान नरेश महेश्वरी, पूर्ण नागर, हीरा लाल अरनेजा, मोहन महेश्वरी आदि ने बताया कि ट्रेन के ठहराव व नई ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री के नाम रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया गया है।
सिरसा और बठिंडा के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने हेतु की मांग
रेलवे संघर्ष समिति ने गोरखधाम एक्सप्रेस और कटरा, अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रेलवे स्टेशन पर करने ओर बठिंडा से सिरसा के लिए सुबह 8 बजे नई ट्रेन चलाने की मांग रखी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले रेलवे संघर्ष समिति की ओर से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्ट को भी 2 बार उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। जिससे हजारों यात्री प्रतिदिन बसों व निजी वाहनों से सिरसा हिसार के लिए जाते है। उन्होंने बताया कि सिरसा हिसार के लिए सुबह नई ट्रेन शुरू की जाती है तो रेलवे के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा।