Rajasthan News: राजस्थान में - 2 डिग्री पर पारा, 7 फ्लाइट्स कैंसिल, 11 जिलों के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां
School Holiday Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में सर्दी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रदेश में तापमान माइनस डिग्री पर पहुंचने से बर्फ जमनी शुरू हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में आज सोमवार को तापमान माइनस डिग्री पर पहुंचने से फसलों और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी। आज सोमवार को राजस्थान प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान - 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे के पलसाना और फतेहपुर इलाकों में गाड़ियों और फसलों पर उसकी बुंदे जम गई। वहीं रविवार को घने कोहरे की वजह से राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में साथ फ्लाइट्स कैंसिल करने पड़ी। इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है।
सीकर जिले के अलावा प्रदेश के जैसलमेर और नागौर जिले में भी तापमान जमाव बिंदु (Rajasthan weather) पर पहुंच गया है। आज सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान माइनस 2 डिग्री और नागौर जिले में -1 डिग्री रिकार्ड किया गया। वही जैसलमेर जिले में भी तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने के कारण गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी।
11 जिलों की स्कूलों में प्रशासन बढ़ाई छुट्टियां
राजस्थान प्रदेश के 11 जिलों में प्रशासन में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए बच्चों की छुट्टियों (school holiday extend Rajasthan) को आगे बढ़ा दिया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब जयपुर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और नागौर जिले के सभी स्कूलों में पांचवी कक्षा तक के बच्चों की 13 जनवरी तक छुट्टी (school holiday Rajasthan) रहेगी। सीकर जिले में पांचवी कक्षा तक के बच्चों की 17 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। वहीं डीग दौसा और बाड़मेर जिले में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के बच्चों की 12 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है। इसके अलावा जालौर जिले में पांचवी कक्षा तक के बच्चों और जैसलमेर जिले में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के 14 जनवरी तक स्कूल बंद (school closed Rajasthan) रहेंगे। झुंझुनू जिले में आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे और जालौर जिले में पांचवी कक्षा तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।