{"vars":{"id": "114287:4880"}}

पंजाब में बुजुर्गों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने पेंशन के 3,368.89 करोड़ रुपए किए वितरित

Haryanaline: सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जारी की गई बुजुर्गों की पेंशन के रूप में करोड़ों रुपए की राशि से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगजनो, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

 

भगवंत मान सरकार ने पेंशन के रूप में 3,368.89 करोड़ रुपए की राशि की वितरित


Old pension scheme in Punjab: पंजाब प्रदेश में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार द्वारा बुजुर्गों सहित अन्य पेंशनधारकों हेतु दिसंबर 2024 की की पेंशन के रूप में करोड़ों रुपए जारी जा चुके हैं।

समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार ने लगभग 34 लाख पेंशनधारकों के खाते में 3300 करोड़ से अधिक की राशि पेंशन के रूप में जारी की है।

उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जारी की गई बुजुर्गों की पेंशन के रूप में करोड़ों रुपए की राशि से प्रदेश के लाखों बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगजनो, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

भगवंत मान सरकार ने पेंशन के रूप में 3,368.89 करोड़ रुपए की राशि की वितरित

पंजाब सरकार प्रदेश के बुजुर्गों के अलावा दिव्यांगजनों सहित अन्य पेंशनधारकों के खातों में हजारों करोड रुपए पेंशन के रूप में डाल चुकी है।

प्रदेश सरकार में  समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पेंशन राशि के रूप में 3,368 करोड़ से अधिक रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में लगभग 34 लाख लोग पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। इन माय बुजुर्ग, दिव्यांगजन, विधवा महिलाओं के अलावा आश्रित बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन लेने वाले 22.68 लाख बुजुर्गों के खाते में पंजाब सरकार दिसंबर 2024 तक 3,368.89 करोड़ रुपए की पेंशन राशि डाल चुकी है। वितरित की जा चुकी है। 

पंजाब सरकार ने किया पैंशन योजनाओं के लिए कुल 5,924.50 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित

समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन योजना सहित अन्य विभिन्न पैंशन योजनाओं के लिए कुल 5,924.50 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। जिसके तहत आने वाले समय में भी सरकार करोड़ों रुपए की राशि बुजुर्ग पेंशन के रूप में पेंशन भोगियों के खातों में डालेगी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान पंजाब सरकार ने बुजुर्गों को मिलने वाली बुढ़ापा पैंशन हेतु 4,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।