हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी! भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, हिसार से सप्ताह में दो दिन कर सकेंगें यात्रा
Bhavnagar Haridwar Express: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के हिसार से होकर गुजरने वाली भावनगर हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया गया है।
जिससे हिसार आसपास के जिलों को बड़ा ही फायदा पहुंचाने वाला है। क्योंकि अब ट्रेन नंबर 19271/ 72, भावनगर- हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन (वाया हिसार, धुरी) सप्ताह के अंदर दो दिन चलेगी जिससे हरिद्वार का सफर और भी आसान होगा। रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन सेवाओं के विस्तार के बारे में जानकारी दी है।
यह रहेगा नया शेडूअल
नई समय सारणी के अनुसार रेलवे प्रवक्ता ने बताया नई व्यवस्था 13 फरवरी 2025 से लागू होगी। इसके तहत: भावनगर से प्रस्थान (गाड़ी संख्या 19271): हर सोमवार और वीरवार को चलेगी। हरिद्वार से वापसी (गाड़ी संख्या 19272): हर बुधवार और शनिवार को चलेगी।
जानें किन यात्रियों को होगा फायदा
हरियाणा के यात्रियों को भीड़ से मिलेगा छुटकारा, अब हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रैन।
हिसार, धुरी और आसपास के यात्रियों को का सफर होगा आसान ।
हरिद्वार जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी मिलेगी राहत।
व्यापारियों और यात्रियों की यात्रा पहले से अब ज्यादा मिलेगा फायदा ।
हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोग भी ट्रेन के अंदर सफर करना काफी आरामदायक और आसान मानते हैं। इसी बीच हरिद्वार जाने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है की रेलवे विभाग ने हरियाणा के अंदर इस ट्रेन का विस्तार किया है इसके बाद कई जिलों को इसका लाभ मिलने वाला है