Success Storie: जींद के छोरे ने मचाया धमाल, मसलमेनिया नेचुरल फिजिक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
Jind News: दिल्ली के आंध्र ऑडिटोरियम में आयोजित मसलमेनिया नेचुरल फिजिक प्रतियोगिता में सफीदों निवासी कमल शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 5 स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार का बल्कि, पूरे सफीदों क्षेत्र में का भी नाम रोशन किया है। उनका चयन अब राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है।
प्रतियोगिता के दौरान कमल शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। नेचुरल फिजिक कैटेगरी में उन्होंने अपनी दमदार बॉडी, स्टेज प्रेजेंस और आत्मविश्वास के दम पर जजों को प्रभावित किया। अब वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
कमल शर्मा ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से पूरे समर्पण के साथ फिटनेस की तैयारी कर रहे हैं और वे इस उपलब्धि को वह अपने गुरुजनों और परिवार को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह और बड़े मंचों पर हिस्सा लेकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहते हैं। स्थानीय लोगों और फिटनेस प्रेमियों ने कमल शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां दी।