Movie prime

हरियाणा में सुबह सुबह ACB का बड़ा एक्शन, एक्साइज ऑफिसर 1.40 लाख रिश्वत लेता रंगें हाथों गिरफ्तार

Haryanaline: एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB की टीम ने दबोचा है। ETO शिकायतकर्ता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन  ( Guarantor land) अटैच करने की धमकी दे रहा था।
 
एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB की टीम ने दबोचा है। ETO शिकायतकर्ता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन  ( Guarantor land) अटैच करने की धमकी दे रहा था।

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की है। 

1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB की टीम ने दबोचा है। ETO शिकायतकर्ता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन  ( Guarantor land) अटैच करने की धमकी दे रहा था।


 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसकी एवज में उसने 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने प्लान बनाकर अधिकारी को करनाल रोड ( karnal Road) स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया। यहां ACB ने उसे दबोच लिया।


यहाँ समझिये पूरा मामला 
चीका निवासी ओमप्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-2020 में एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर विभाग ने उसे डिफॉल्टर (Defaulter) घोषित कर दिया। इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि योग्य भूमि गिरवी रखी थी। 

ETO गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसके लिए तहसीलदार को पत्र भी लिखा था। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना ACB को भी दी।

दूसरे कर्मचारियों की भी जांच करेगी ACB
टीम लंबे समय से ETO की निगरानी कर रही थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस (Vigilance) ने जाल बिछाया और बुधवार सुबह 1.40 लाख की रिश्वत लेते समय ETO दिनेश काजल को गिरफ्तार कर लिया। ACB ने दिनेश काजल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Case registered) किया है। ETO की गिरफ्तारी के बाद ACB विभाग के अन्य कर्मचारियों की भी जांच कर रही है।