Haryana News : हरियाणा में 2605 नवचयनित पटवारियों को बड़ा तोहफा, सैनी सरकार का ऐतिहासिक फेंसला, आमजन को भी मिलेगा लाभ
Haryana News: हरियाणा सरकार आमजन की सुविधा के लिए बड़े कदम उठा रही है। बता दे की हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवचयनित पटवारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष से कम कर एक वर्ष करने का एलान किया है।
साथ ही, अब से प्रशिक्षण की अवधि भी पटवारी की सेवा में शामिल होगी। विभाग में ज्वाइनिंग के दिन से ही पटवारी की सेवाएं शुरू हो जायेगी। हरियाणा के सीएम ने यह घोषणा पंचकूला में 2605 नवचयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। लाजमी है की नए पटवारियों की जोइनिंग से आमजन को भी लाभ मिलने वाला है। किसानों के भी अटके काम जल्दी जल्दी पुरे होंगें
हरियाणा सीएम ने नवचयनित पटवारियों को दी बधाई
उन्होंने नवचयनित पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है। मुख्यमंत्री ने सभी पटवारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता के साथ संवाद स्थापित कर आम लोगों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने की दिशा में कार्य करें।
साथ ही, विभाग की सभी प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को भी अपनाये।
बिना खर्ची-पर्ची का मंत्र हरियाणा सीएम ने फिर दोहराया
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा के मुख्यम्नत्री ने पुरानी सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा की हरियाणा प्रदेश में नौकरियों में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सरकारी नौकरियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अखबारों की हैडलाइन बन जाती थी। ऐसी व्यवस्था से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह जाता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था को बदलने का काम वर्तमान राज्य सरकार ने किया है। आज प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के गरीब परिवार का युवा मेरिट के आधार पर एचसीएस भर्ती हो रहा है।
अब किसी भी युवा को नौकरी के लिए किसी एमएलए या मंत्री के दरबार में हाजिऱी नहीं लगानी पड़ती। वर्तमान सरकार ने नौकरियों में पारदर्शी भर्ती सिस्टम खड़ा करके युवाओं की मेहनत को सम्मान दिया है। मेरिट के आधार पर खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी का यह अधिकार प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने उपलब्ध करवाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान वायदा किया था की दोबारा शपथ लेने से पहले 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरी ज्वाइन करवाएंगे और इस वचन को उन्होंने निभाया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में भी विश्वास जगा है कि नौकरी किसी के चक्कर काटने से नहीं बल्कि पढऩे से मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों को मिली यह जिम्मेदारी एक नौकरी नहीं है बल्कि एक सेवा है। उन्होंने पटवारियों से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस दौरान थे ये मंत्रीगण मौजूद
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने उम्मीद जताई कि सभी नव नियुक्त पटवारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नॉनस्टॉप हरियाणा के विजऩ को आगे बढ़ाते हुए उसे गति देने का काम करेंगे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक शक्ति रानी शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।