Movie prime

Haryana School opan New Shedual : हरियाणा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, 17 फरवरी को नई टाइमिंग अनुसार खुलेंगें सभी विधालय 

स्कूल शिक्षा निदेशालय कि तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं
 
Changes in the time of government and private schools in Haryana, all the schools will open according to new timing on February 17
इस बदलाव को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ( Directorate of school education) कि तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं यह आदेश सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए भी लागू होंगे 

Haryana School Timing Change : हरियाणा में स्कूलों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें स्कूलों की टाइमिंग में  बदलाव हुआ है। 

जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ता जा रहा है। मौसम ने भी अपना रुख बदल लिया है। अनुमान तो यह लगाया जा रहा है की फरवरी महीने के अंत तक प्रदेश में तापमान 35 डिग्री पार कर सकता है। वही 15 से 16 फरवरी के बीच तापमान हलकी गिरावट देखि जायगी। 


स्कूलों के समय में हुआ बदलाव 
इसी बीच बच्चों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है की सरकार पहले स्कूलों का समय में बदलाव करती थी। लेकिन इस बार इसे 16 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है। 


बता दें की हरियाणा में अब 17 फरवरी से नए समय से स्कुल खुलेंगें। 16 फरवरी से ये आदेश लागु होंगें लेकिन संडे होने कि वजह से अब सोमवार से नया टाइम टेबल लागु होगा। 

इस बदलाव को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ( Directorate of school education) कि तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं यह आदेश सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए भी लागू होंगे 

यहां देखें पूरी समय सारणी

गर्मियों का समय (16 फरवरी से 14 नवंबर तक)

सर्दियों का समय (15) नवंबर से 15 फरवरी तक)

सिंगल शिफ्ट

सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक

सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक

डबल शिफ्ट (फर्स्ट शिफ्ट)

सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक

सुबह 7.55 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक

स्कूल

गर्मियों का समय (16 फरवरी से 14 अक्टूबर तक)

सर्दियों का समय (15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक)

डबल शिफ्ट (सेकेंड शिफ्ट)

दोपहर 12.45 बजे से शाम 6.15 बजे तक

दोपहर 12.40 बजे से शाम 5.15 बजे तक