Movie prime

जींद में नए बस स्टैंड के पास अवैध अवैध निर्माण हटाने पहुंचे प्रशासन और लोगों में भिड़ंत, प्रशासन को रोकने हेतु जेसीबी पर चढ़े लोग 

प्रशासन को अवैध निर्माण हटाते देख घटनास्थल पर चंद ही मिनटों में सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन और लोगों में आपसी टकराव शुरू हो गया। इस दौरान कुछ लोग जेसीबी पर चढ़कर तोड़फोड़ करने लगे। उग्र भीड़ को हटाने हेतु पुलिस प्रशासन को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

 
JIND BREAKING
बस स्टैंड के पास लोगों ने अवैध निर्माण कर बना रखे हैं तीन मंजिला मकान 

Jind News: हरियाणा प्रदेश के जींद शहर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जींद शहर में नए बस स्टैंड के पास अवैध निर्माण हटाने पहुंचे भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन और लोगों में आपसी भिड़ंत हो गई है।  पुलिस प्रशासन को लोगों को रोकने हेतु आंशिक बल प्रयोग भी करना पड़ा। पाठकों को बता दें कि प्रदेश के जींद शहर में रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे 352 (NH 352) पर बनाए गए नए बस स्टैंड के आसपास लोगों ने भारी संख्या में अवैध निर्माण कर रखा है।

प्रशासन द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी लोगों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया था। जिस कारण से आज सुबह नगर परिषद की टीम ने जेसीबी के साथ अवैध निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। लेकिन इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस प्रशासन और लोगों में आपसी टकराव शुरू हो गया। 

बस स्टैंड के पास लोगों ने अवैध निर्माण कर बना रखे हैं तीन मंजिला मकान 

बस स्टैंड के निर्माण के दौरान प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कॉलोनियां काटकर लोगों को प्लॉट सेल कर दिए थे। प्लॉट मिलने के बाद कई लोगों ने अवैध निर्माण कर तीन-तीन मंजिला मकान भी बना लिए हैं। इन कॉलोनीयों को मंजूरी न मिलने के चलते नगर परिषद प्रशासन ने आज सरकार के आदेशों के बाद यहां अवैध रूप से बनाए गए तीन-तीन मंजिला मकानों को ढ़हाने हेतु जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। प्रशासन को अवैध निर्माण हटाते देख घटनास्थल पर चंद ही मिनटों में सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

इसके बाद पुलिस प्रशासन और लोगों में आपसी टकराव शुरू हो गया। इस दौरान कुछ लोग जेसीबी पर चढ़कर तोड़फोड़ करने लगे। उग्र भीड़ को हटाने हेतु पुलिस प्रशासन को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। नगर परिषद जींद के अधिकारी ने बताया कि लोगों को इस बारे में पहले ही सूचना दी गई थी कि बस स्टैंड के आसपास किए गए अवैध निर्माण को विभाग द्वारा हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसलिए आप पहले ही अपना कीमती सामान अवैध निर्माण से बाहर निकाल लें।