गुरुग्राम में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक ही दिन में चार नए संक्रमित मिले

गुरुग्राम में रविवार को कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं
स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. करीब ढाई साल बाद गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण में यह उछाल दर्ज हुआ है.
जिससे कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हो गई है. सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस नई लहर में कुल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 12 केस वर्तमान में सक्रिय हैं.
गुरुग्राम में रविवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में कोविड-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
गुरुग्राम में लगभग ढाई साल बाद कोरोना के मामलों में इस तरह की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को कुल 97 सैंपल एकत्र किए गए थे, जिनमें से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अच्छी