जींद व सिरसा का जिला कमांडर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

HARYANA NEWS: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की हैं. एसीबी की टीम ने सिरसा में जींद व सिरसा जिले के होम गार्ड के जिला कमांडर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं। आरोपी जिला कमांडर गृहरक्षी से गुरुग्राम में दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करवाने की एवज में एक लाख रुपये की मांग कर रहा था और पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये ले रहा था.
शिकायकर्ता गृहरक्षी जींद जिले के गांव गांगोली का रहने वाला हैं। आरोपी जिला कमांडर पर जींद व सिरसा दोनों जिलों का चार्ज था. जींद जिले के गांव गांगोली निवासी कृष्ण कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा की टीम को शिकायत दी थी कि वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी के पद पर नियुक्त हुआ था। एक मई 2023 को होमगार्ड के जिला कमांडर रघुबीर सिंह ने उसकी ड्यूटी गुरुग्राम में लगाई थी।
इसके बाद उसने 31 जुलाई 2023 तक गुरुग्राम में ड्यूटी की। इसके बाद जिला कमांडर ने उसको दोबारा से ड्यूटी से हटा दिया। ड्यूटी से हटाने के बाद जब वह जिला कमांडर रघुबीर सिंह से उनके कार्यालय में जाकर मिला। जहां पर उसने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करवाने के लिए रिश्वत की मांग की। जहां पर जिला कमांडर ने कहा कि गुरुग्राम में नौकरी करनी हैं तो एक लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी।
जहां पर आरोपी पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये मांग रहा हैं। इस पर सिरसा की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापमार दल का गठन किया और शिकायकर्ता तो 15 हजार रुपये की राशि पर पाउंडर लगाकर व नंबर नोट करके दे दिए। शुक्रवार को शिकायकर्ता कृष्ण ने जिला कमांडर रघुबीर से संपर्क किया तो उसने सिरसा के बेगू रोड स्थित प्रीत नगर में बुला लिया।
कृष्ण ने जाते ही जिला कमांडर को 15 हजार रुपये की रिश्वत दे दी और एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। जहां पर एसीबी की टीम ने छापेमारी करके उसको पकड़ लिया। जहां पर जिला कमांडर रघुबीर के पास से 15 हजार रुपये बरामद कर लिए। एसीबी की टीम ने होमगार्ड के जिला कमांडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया हैं।