Haryana News : हरियाणा में पहली बार सरकार ने जारी की भ्रष्ट कर्मचारियों की लिस्ट, देखें जींद- सिरसा समेत सभी जिलों की लिस्ट

Haryana news: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा सरकार (Haryana Goverment) ने पहली बार भ्रष्ट पटवारियों ( corrupt patwari) की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में जिले वाइज भ्रष्ट पटवारियों का विविरण जारी किया है।
हरियाणा 370 पटवारियाँ को भ्रष्ट (corrupt patwari) करार दिया
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जिले में 370 पटवारियों को भ्रष्ट करार दिया गया है। सरकार ( Haryana Goverment)का दावा है कि ये पटवारी पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास कराने के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ाव दे रहे है। इसके अलावा बड़ी बात यह भी है की इनमे 170 पटवारी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने सहायक भी रखे हुए हैं। इसके अलावा जिलावाइज लिस्ट में पटवारियों की जाति तक दर्ज की गई है।
निजी मकानों में खोले ऑफिस
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार की खुफिया रिपोर्ट (Government intelligence report) में जानकारी सामने आई है कि कुछ पटवारियों ने तो अपने घरों में ही निजी मकान बना रखें है। वहां अपने असिस्टेंट के जरिए रिश्वत के साथ काम करते है। इस लिस्ट में उन पटवारियों का अलग से जिक्र किया गया है। साथ ही उनके नाम के साथ उनके सहयोगियों के नाम भी जारी किए गए हैं।
राजस्व विभाग ने ACS को भेजी लिस्ट
बता दे की सरकार ने इन कर्मचारियों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन की तयारी कर रही है। राजस्व विभाग (Revenue Department)के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (DC)को यह लिस्ट भेजी है। जिसमें लिखा है कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ नियम के अनुसार सख्त कार्रवाई कर 15 दिन में सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।
यह देखें जिले वाइज लिस्ट