Movie prime

स्कूली बच्चों के लिए ख़ुशख़बरी, इस सोमवार फिर रहेगी स्कूलों की छुट्टियां, दो दिन लगातार बंद रहेंगें स्कुल कॉलेज February School Holiday

Haryanaline: फरवरी शुरू होते ही त्योहारों का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब ऐसे में बच्चोंं को छुट्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है।उनका ये इंतजार भी खत्म होने जा रहा है।  

 
Good news for school children, two days in February Sharuvat will be closed continuously, school college februry school holiday

February School Holiday : बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  इस साल का पहला महीना खत्म होने वाला है।  नए महीने की शरुवात से बच्चों को दो दिन की लगातार छुटियाँ मिलने वाली है। 

देश में दूसरा महीना यानि फरवरी शुरू होते ही त्योहारों का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब ऐसे में बच्चोंं को छुट्टी का बेसब्री से इंतजार रहता है।उनका ये इंतजार भी खत्म होने जा रहा है।  

फरवरी महीने की शरुवात में ही सो दिन लगातार बच्चों को अवकाश मिलने वाला है।  इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं आपको कब छुट्टी मिलने वाली है।

फरवरी में दो दिन लगातार स्कूलों की छुट्टी
बिहार में बच्चों के लिए बड़ी अच्छी कभार ये है की  2 दिन लगातार फिर छुट्टी मिलने वाली है। 2 फरवरी को रविवार है जिसके कारण स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर ( School Collage Holiday) बंद रहेंगे। 3 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार (Basant Panchami festival) मनाया जाएगा। इस वजह से ज्यादात्तर जगहों पर स्कूलों में अवकाश रहने वाला है।


मौसम में बदलाव 

फरवरी महीना शरू होते ही उतर भारत के जयादातर इलाकों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। वैसे पिछले काफी दिनों से देश में कड़ाके की धुप ने लोगों को ठंढ से बचा रखा है।  मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मौसम बदलने वाला है और कड़ाके की ठंढ का दौर फिर से कई राज्यों में लौटने वाला है।