Haryana news: हरियाणा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा कर ली नौकरी, डीसी ने किया जेबीटी टीचर को बर्खास्त

Haryana News: हरियाणा के रोहतक से एक बड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां परिवेदना समिति की बैठक (Grievance Committee meeting) में एससी का फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाकर शिक्षा विभाग में अध्यापक की नौकरी पानी का मामला उठाया। इस पर अध्यक्षता कर रहे डीसी धीरेंद्र खड़गटा (DC Dhirendra Khargata) ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को बर्खास्त करने के आदेश दिए।
कर्मचारियों की मिलीभगत से बनवाया फर्जी प्रमाणपत्र
परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचीं कैलाश कॉलोनी की सुनीता शर्मा ने बताया कि खरकड़ा का सुनौल सामान्य जाति से है, लेकिन उसने तहसील के कर्मचारियों से मिलीभगत करके एससी का प्रमाणपत्र ( sc certificate) बनवा लिया।
जाँच में आरोप पाए गए सही
जेबीटी का डिप्लोमा करने के साथ ही शिक्षा विभाग में नौकरी (job in education department) भी पा ली। वह फरमाना स्थित एक शिक्षण संस्था में अध्यापक के पद पर तैनात है। डीसी ने इस संबंध में संबंधित विभाग के अफसर से जवाब तलब किया। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए गए। आरोपी ने धोखाधड़ी कर एससी का जाति प्रमाणपत्र बनवाया था।
केस दर्ज
युवक पर महम थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। लेकिन अभी तक बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह विभागीय कार्रवाई को पूरा करें।