हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग रहेगा प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 8 के रूट बदले, परेशानी से पहले करें चेक

Haryana Railways News: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में बीकानेर रेलवे डिवीजन ( Bikaner Railway Division) ने रेलवे शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है। जिससे हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रूट (Hanumangarh-Dabwali-Bathinda Route) पर काम के चलते कई ट्रेनें रद्द तो कई ट्रेनें आज से प्रभावित रहने वाली है।
4 ट्रेनें रद्द और 8 का रूट डाइवर्ट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की आज सोमवार यानी 20 जनवरी से 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा डबवाली से होकर गुजरने वाली लम्बी दूरी की 8 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। रेलवे लाइन पर तकनीकी कार्य के चलते हनुमानगढ़-डबवाली-बठिंडा रेल मार्ग ( Hanumangarh-Dabwali-Bathinda Route) प्रभावित होगा।
रेलवे अधिकारियों की तरफ से सलाह दी गई है कि यात्रा करने से पहले यात्री रेलवे की वेबसाइट या रेलवे एप को जरूर चैक करें। इसके बाद ही यात्रा शुरू करें। रेल लाइन के तकनीकी कार्य के चलते डबवाली में 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
1. इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या-04771 जो कि बठिंडा से चलकर अनूपगढ़ ( Anupgarh from Bathinda) जाती है। यह पैसेंजर ट्रेन 20 जनवरी से 23 जनवरी उसके बाद 31 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है।
2. ट्रेन संख्या-04772 अनूपगढ़ से बठिंडा ( Anupgarh from Bathinda) के बीच चलती है। इस ट्रेन को 20 जनवरी से 23 जनवरी उसके बाद 31 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए कैंसिल किया गया है।
3. गाड़ी संख्या-59719 सूरतगढ़ से बठिंडा (Suratgarh to Bathinda) जाने वाली यह ट्रेन 20 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है।
4. बठिंडा से सूरतगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 59720 को 20 जनवरी से 8 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है।
हनुमानगढ़ रेल लाइन पर चलने वाली गाड़ी संख्या 04777 को 25 जनवरी से 30 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है।