Happy Card Scheme : हरियाणा रोडवेज बसों में आज से नहीं चलेगा हैप्पी कार्ड ? जानिए वजह के साथ पूरी खबर

Haryana Happy Card Scheme : हरियाणा में अगर आप भी Happy कार्ड योजना का लाभ उठाकर बस में फ्री सफर करते है। तो आप के लिए ये खबर बड़े ही काम की है। हरियाणा में है कार्ड योजना उन लोगों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। सरकार द्वारा ऐसे लोगो को मदद के रूप हैप्पी कार्ड योजना ( Happy Card Scheme) से लाभ दिया जाता है और वो लोग हरियाणा रोडवेज में फ्री सफर कर सकते है।
हरियाणा रोडवेज में क्यों नहीं चलेगा हैप्पी कार्ड
आप को जानकारी के लिए बता दे की है कार्ड योजना हमेशा के लिए बंद नहीं हो रही है। सरकार की ऑनलाइन सेवाओं ( Online Service) के दो दिन तक बाधित रहने के दौरान रोडवेज बसों में ई-टिकटभी प्रभावित रहेगी। इस दौरान कंडक्टरों को मैनुअल तरीके से सवारियों को टिकट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा भी प्रदेश में ई-दिशा केंद्रों (e-disha center) में भी कामकाज ठप रहेगा। सरल पोर्टल से लेकर रजिस्ट्री पोर्टल तक बंद रहेंगे।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को जारी हुए निर्देश
वहीँ किसी भी तरह की आमजन को परेशानी ना इसके लिए रोडवेज प्रशासन की ओर से कर्मचारियों को संदेश दिया गया है कि मुख्यालय के आदेशों के अनुसार 24 से लेकर 27 तक किसी भी कर्मचारी के ड्यूटी ( Employees Duty) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि सर्वर डाउन रहेगा। जो E-Ticketing मशीन 24 जनवरी को मिलेगी, उसी से 27 जनवरी तक काम करना पड़ेगा। मगर हर ट्रिप एंड करने के बाद ट्रिप एंड की स्लिप को संभाल कर रखना है।
रोडवेज कर्मचारी ड्यूटी End नहीं करेगा
रोडवेज प्रशासन के आदेश अनुसार 25 व 26 जनवरी को कोई भी कंडक्टर खुद किसी भी हालत में अपनी डयूटी एंड( Duty End) नहीं करेगा। अगर इस दौरान कोई भी कंडक्टर डयूटी एंड करता है तो वो अपनी रिपोर्ट का खुद जिम्मेदार होगा। इस अवधि में न ही किसी बस पर ड्राइवर-कंडक्टर ( Haryana Roadways) बदले जाएंगे। कंडक्टरों को मेनुअल Ticket भी साथ रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।