Movie prime

हरियाणा के पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट का काम 28 फरवरी तक होगा पूरा, पीएम मोदी करेंगें उद्धघाटन, अयोध्या-लखनऊ फ्लाइट्स को मंजूरी 

Haryanaline: एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(  Airport Authority of India) , पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की घरेलू एयरपोर्ट अंबाला कैंट पर संयुक्त बैठक हो चुकी है।
 
अयोध्या-लखनऊ फ्लाइट्स को मिली

Ambala Airprot Update: हरियाणा के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।  बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 

इस खबर की पुष्टि ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री ( Minister of Energy and Transport) अनिल विज ने है। इस एयरपोर्ट से अब तक दो घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल चुकी है। यहां से अयोध्या और लखनऊ के लिए सीधी हवाई यात्रा का आनंद उठा सकेंगें।

 

अधिकारियों की बैठक 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की दो दिन पहले ही सिविल एविएशन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CAAAI) ने इस पर सहमति जताई थी। एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(  Airport Authority of India) , पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की घरेलू एयरपोर्ट अंबाला कैंट पर संयुक्त बैठक हो चुकी है।

 

इसके बाद हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल (Civil aviation minister) ने आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के अधिकारी भी शामिल होंगे।

 28 फरवरी तक पूरा हो जायगा बचा हुआ काम 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की एयरपोर्ट के अब तक 90% काम पूरे हो चुके हैं। बचे 10 प्रतिशत कामों को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल (Civil aviation minister) ने अधिकारियों को 28 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

गोयल ने अधिकारियों को सिक्योरिटी ट्रेनिंग के तहत बैज के हिसाब से प्रशिक्षण दिलवाने की हिदायत दी है। दो दिन पहले हुई मीटिंग में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई है उ हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि उन कार्यों को भी प्राथमिकता से करवाया जाए।

अयोध्या-लखनऊ के लिए उड़ेगी पहली उड़ानें 

मीटिंग में शामिल सिविल एविएशन एडवाइजर डा नरहरि सिंह बांगड ने बताया कि विमानन सेवा को शुरू करने को लेकर आज नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल (Civil aviation minister) की अध्यक्षता में बैठक है। वहां पर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करके इनका निपटान किया जाएगा। बांगड ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने में अब केवल छोटे-मोटे कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, जिनकी समीक्षा करके विमान सेवा प्रारंभ की जाएगी।

एयरपोर्ट से अयोध्या (Ayodhya) , लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के लिए सामान फ्लाइट्स भी चलाई जाएगी तथा जल्द ही एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी कार्यों को पूरा करवा लिया जाएगा।