Movie prime

हिसार की बॉक्सर-रोहतक के कबड्‌डी कैप्टन के रिश्ते में पड़ी फुट, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप 

दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉरच्यूनर देने के बावजूद उसे प्रताड़ित किया।

 
हिसार की बॉक्सर-रोहतक के कबड्‌डी कैप्टन के रिश्ते में पड़ी फुट, दोनों ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ हरियाणा के दो बड़े स्टार खिलाडी जिसमे हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा का शादीशुदा जीवन बिखरने कि कगार पर है ।  Haryana News

दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी। स्वीटी बूरा ने आरोप लगाया कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉरच्यूनर देने के बावजूद उसे प्रताड़ित किया।

स्वीटी ने 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख मासिक खर्च की मांग के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया है। स्वीटी ने इस मामले में हिसार पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति दीपक हुड्‌डा के सारे फोटो भी हटा दिए हैं। Haryana News

वहीं पति दीपक हुड्‌डा ने कहा कि स्वीटी और उसके परिवार ने संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने इसके खिलाफ रोहतक में पुलिस को शिकायत दी है। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP के नेता हैं। दीपक ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा हालांकि स्वीटी बूरा को भाजपा ने टिकट नहीं दी थी।

हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक हुड्‌डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। इस मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

1.  फॉरच्यूनर गाडी कि डिमांड 
 बूरा ने शिकायत में बताया- मैं हिसार के सेक्टर 4 में रहती हूं। मेरी शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक के रहने वाले दीपक से हुई। मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा बोझ उठाकर दहेज के तौर पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए। पिता दहेज के तौर पर दीपक को क्रेटा गाड़ी देना चाहते थे, मगर दीपक और उनकी बहन पूनम ने शादी से 4 दिन पहले 3 फरवरी 2022 को फॉरच्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। मेरे पिता के पास इतने रुपए नहीं थे। फिर भी बेइज्जती के डर से उन्होंने 11.59 लाख रुपए कंपनी में जमा कराए और बाकी बैंक से लोन लेकर दीपक को फॉरच्यूनर गाड़ी दे दी।Haryana News

दहेज कि मांग 
स्वीटी ने आगे कहा- शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। मैंने जवाब दिया कि मेरे पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और उन्हें अभी छोटी बहन की भी शादी करनी है। इतना कहने के बावजूद ये बाज नहीं आए और मुझे प्रताड़ित करने लगे।Haryana News

रुपए और अन्य समान मांगते रहे। मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज करते रहे। जब मेरे पिता घर आए तो मैंने उन्हें ये सारी बातें बताईं।