Movie prime

हरियाणा में विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर मंडराया खतरा,​ शिक्षा अधिकारियों पर को 3 फरवरी डाटा अपडेट करने के सख्त आदेश जारी 

Haryanaline: वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट ना होने से बच्चों के लिए अब समस्या पैदा हो गई है।  इसी बाबत में  मौलिक शिक्षा महानिदेशक (Director General of Fundamental Education)  ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को पत्र जारी करके सख्त निर्देश दिए हैं
 
hovering on the incentive amount received by students in Haryana

HBSE Update: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा में विद्यार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर तलवार लटकी हुई है, क्योंकि अभी विद्यार्थियों की उपस्थिति वन स्कूल एप पोर्टल ( Forest school app portal) पर अपडेट नहीं हुई। जिस वजह से बच्चों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अटकी हुई है। 

मौलिक शिक्षा अधिकारी के लिए जारी हुए सख्त आदेश 
अधिक जानकरी के लिए बता दे की वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट ना होने से बच्चों के लिए अब समस्या पैदा हो गई है।  इसी बाबत में  मौलिक शिक्षा महानिदेशक (Director General of Fundamental Education)  ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) को पत्र जारी करके सख्त निर्देश दिए हैं कि 3 फरवरी तक विद्यार्थियों की उपस्थिति अपडेट करें। अगर लापरवाही बरतने के कारण किसी विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलती है तो इसका जिम्मेदार डीईईओ व स्कूल मुखिया होंगे।


विद्यार्थियों का पूरा डाटा अपडेट करने के निर्देश 
अधिक जानकरी के लिए बता दे की मौलिक शिक्षा हरियाणा के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (Director General of Fundamental Education) को पत्र जारी कर आदेश दिया है की वर्ष 2024-25 में पहली कक्षा से आठवीं तक के त्रिमासिक स्कीमों के अंतर्गत चतुर्थ तिमाही के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करने के लिए लिखा था। उसके बावजूद भी अभी किसी भी तरह से पूरा डाटा पोर्टल ( DATA PORTAL) पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए सभी को आदेश जारी कर अंतिम मौका दिया है। 3 फरवरी तक विद्यार्थियों की उपस्थिति अपडेट करें।

जारी किया गया पत्र
जारी आदेश में क्या लिखा गया है 


उन्होंने लिखा कि सभी डीईईओ अपने अधीनस्थ खंड शिक्षा अधिकारियों ( Block education officers)  व विद्यालयों के मुखिया को आदेश दें कि वे त्रिमासिक स्कीमों के अंतर्गत विद्यार्थियों का पूर्ण डाटा स्कीम अनुसार उपस्थिति के आधार पर वन स्कूल एप पोर्टल पर 3 फरवरी तक हर हाल में अपडेट करें। यदि जिला स्तर पर निर्धारित की गई तिथि में स्कीम के पात्र विद्यार्थियों की उपस्थिति पोर्टल पर अपडेट नहीं की जाती और कोई भी पात्र विद्यार्थी स्कीम ( Student Scheme) का लाभ लेने से वंचित रहता है तो इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व स्कूल मुखिया जिम्मेदार होंगे।

बच्चों को कितनी मिलती है प्रोत्साहन राशि 

कक्षा 1 : 740 रुपए कक्षा 2 : 750 रुपए कक्षा 3 : 960 रुपए कक्षा 4 : 970 रुपए कक्षा 5 : 980 रुपए कक्षा 6 से 8 : 1250 रुपए