कुरूक्षेत्र में बदमाशों ने किसान नेता की छाती में 2 गोलियां मारी, जानिए मोके के ताजा हालात

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लाडवा में बाइक सवार बदमाशों ने किसान नेता की छाती में 2 गोलियां मार दीं। बदमाश सोमवार सुबह किसान नेता के घर पर पहुंचे और किसान नेता ने जैसे ही गेट खोला तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उन पर सीधी फायरिंग कर दी।
किसान नेता गोली लगने से जमीन पर गिर गए। फायरिंग की आवाज सुन परिवार के लोग भी गेट की तरफ दौड़े। यह देख बदमाश बाइक पर बैठकर भाग गए। किसान नेता को गंभीर हालत में चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया है।
जिस लाडवा में यह घटना हुई, वह CM नायब सैनी की विधानसभा सीट का क्षेत्र है। फायरिंग का पता चलते ही SP वरुण सिंगला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की पहचान के लिए CCTV खंगाले जा रहे हैं। Haryana News
पुलिस के मुताबिक, लाडवा के बदरपुर गांव के जयप्रकाश (50) अन्नदाता किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं। उसके पास करीब 5 एकड़ जमीन है। वह पशुओं की खरीद-फरोख्त का भी काम करते हैं।
सोमवार सुबह 7 बजे किसी ने उसके घर का गेट खटखटाया। जैसे ही जयप्रकाश ने गेट खोला तो बाहर खड़े 2 युवकों में से 1 ने उस पर फायरिंग कर दी। 2 गोलियां जयप्रकाश की छाती में लगीं। वारदात के बाद आरोपी युवक बाइक से भाग गए।
Haryana News परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए। घायल जयप्रकाश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल में रेफर कर दिया।
मामले की सूचना पाकर थाना लाडवा SHO कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार और गांव के लोगों से पूछताछ की। पुलिस के साथ CIA की टीमें भी जांच में जुटी हैं। हालांकि अभी घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। Haryana News